पटना: बिहार में आस्था का पर्व कहे जाने वाला चैती छठ का आखिरी अर्घ्य शुक्रवार की सुबह को छठव्रतियों ने दिया. इस अवसर पर घाटों पर काफी भीड़ देखने को मिली. प्रशासन ने भी इसको लेकर कड़े इंतजाम किये थे.
लोक आस्था का पर्व है छठ
लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा के अवसर पर राजधानी के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. छठव्रतियों ने गंगा स्थित घाटों पर पानी में खड़ा हो कर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं इसके साथ ही इस महापर्व का समापन भी हो गया है.
छठ पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट
इसको लेकर जिला प्रशासन को भी काफी अलर्ट देखा गया. प्रशासन की तरफ से व्रतियों के लिए हर सुविधा का प्रबंध किया गया था. प्रत्येक घाटों पर व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम और शौचालय बनाए गए थे. इसके साथ ही सीसीटीवी और लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था भी की गई थी. वहीं घाटों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती भी कि गई थी. जिससे मनचलों पर नजर रखी जा सके.