ETV Bharat / state

Lohri In Patna: पटना में कुछ इस अंदाज में मनी लोहड़ी, युवाओं ने जमकर की मस्ती - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में लोहड़ी को लेकर पंजाबी बिरादरी के लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन (Cultural program on Lohri in Patna) किया. इसमें हर उम्र के लोगों ने शिरकत की और नृत्य-संगीत का जमकर लुत्फ उठाया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 10:04 PM IST

पटना में लोहड़ी का जश्न

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में लोहड़ी का जश्न (Lohri celebration in Patna ) जमकर मनाया गया. शुक्रवार को लोहड़ी मकर संक्रांति के एक दिन पहले पंजाबी बिरादरी के लोगों ने लाला लाजपत राय भवन में लोहड़ी जमकर मनाई. इस अवसर पर पंजाबी बिरादरी की महिलाएं, पुरुष, बच्चे तमाम लोग शामिल हुए और जमकर गीत संगीत के बीच में लोहड़ी मनाई गई.लोगों ने लोहड़ी जलाया और पंजाबी फिल्म संगीत पर जमकर बच्चों महिलाओं ने नृत्य किया.

ये भी पढ़ेंः पटना में कोरोना के साये में मना लोहड़ी का जश्न

लोहड़ी के कार्यक्रम में मंत्री सुनील कुमार भी हुए शामिलः लोहड़ी का पर्व देश भर में मनाया जाता है. खास करके पंजाब में फसल काटी जाती है और नई फसल बोई जाती है. इसे किसानों का नया साल भी कहा जाता है. लोहड़ी पर्व में लोगों के साथ मंत्री सुनील कुमार भी शामिल हुए और लोगों को लोहड़ी की बधाई दी. वहीं लोहड़ी को लेकर बता दें कि नई फसल के आगमन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले लोहड़ी पर भारत की रंग बिरंगी संस्कृति का परिचायक है. लोहड़ी का त्यौहार पंजाबियों का प्रमुख त्यौहार माना जाता है. इस पर्व को पंजाबी बिरादरी के लोग बहुत ही धूमधाम से और नाचते गाते मनाते हैं.


जमकर लोगों ने उठाया लुत्फः लाजपत राय भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल जाह्नवी सलूजा ने बताया कि लोहड़ी बड़े ही धूमधाम से लोग मना रहे हैं. साल में मकर संक्रांति के ठीक एक दिन पहले लोहड़ी मनाई जाती है. आज के दिन हम लोग तमाम समाज के लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं और लोहड़ी मनाते हैं. इस अवसर पर आग जलाकर इसके आसपास एक साथ खुशियां मनाते हैं. वहीं सावी कुमारी ने कहा कि मेरा फर्स्ट टाइम है जब मैं लोहड़ी सेलिब्रेशन में शामिल हो रही हूं. मेरी सहेली ने मुझे यहां आमंत्रित किया है. लोगों को इसका इंतजार पूरे साल रहता है. यहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूरे जोश व उत्साह के साथ आनंद ले रहे हैं.

"लोहड़ी बड़े ही धूमधाम से लोग मना रहे हैं. साल में मकर संक्रांति के ठीक एक दिन पहले लोहड़ी मनाई जाती है. आज के दिन हम लोग तमाम समाज के लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं और लोहड़ी मनाते हैं. इस अवसर पर आग जलाकर इसके आसपास एक साथ खुशियां मनाते हैं" - जानवी सलूजा

पटना में लोहड़ी का जश्न

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में लोहड़ी का जश्न (Lohri celebration in Patna ) जमकर मनाया गया. शुक्रवार को लोहड़ी मकर संक्रांति के एक दिन पहले पंजाबी बिरादरी के लोगों ने लाला लाजपत राय भवन में लोहड़ी जमकर मनाई. इस अवसर पर पंजाबी बिरादरी की महिलाएं, पुरुष, बच्चे तमाम लोग शामिल हुए और जमकर गीत संगीत के बीच में लोहड़ी मनाई गई.लोगों ने लोहड़ी जलाया और पंजाबी फिल्म संगीत पर जमकर बच्चों महिलाओं ने नृत्य किया.

ये भी पढ़ेंः पटना में कोरोना के साये में मना लोहड़ी का जश्न

लोहड़ी के कार्यक्रम में मंत्री सुनील कुमार भी हुए शामिलः लोहड़ी का पर्व देश भर में मनाया जाता है. खास करके पंजाब में फसल काटी जाती है और नई फसल बोई जाती है. इसे किसानों का नया साल भी कहा जाता है. लोहड़ी पर्व में लोगों के साथ मंत्री सुनील कुमार भी शामिल हुए और लोगों को लोहड़ी की बधाई दी. वहीं लोहड़ी को लेकर बता दें कि नई फसल के आगमन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले लोहड़ी पर भारत की रंग बिरंगी संस्कृति का परिचायक है. लोहड़ी का त्यौहार पंजाबियों का प्रमुख त्यौहार माना जाता है. इस पर्व को पंजाबी बिरादरी के लोग बहुत ही धूमधाम से और नाचते गाते मनाते हैं.


जमकर लोगों ने उठाया लुत्फः लाजपत राय भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल जाह्नवी सलूजा ने बताया कि लोहड़ी बड़े ही धूमधाम से लोग मना रहे हैं. साल में मकर संक्रांति के ठीक एक दिन पहले लोहड़ी मनाई जाती है. आज के दिन हम लोग तमाम समाज के लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं और लोहड़ी मनाते हैं. इस अवसर पर आग जलाकर इसके आसपास एक साथ खुशियां मनाते हैं. वहीं सावी कुमारी ने कहा कि मेरा फर्स्ट टाइम है जब मैं लोहड़ी सेलिब्रेशन में शामिल हो रही हूं. मेरी सहेली ने मुझे यहां आमंत्रित किया है. लोगों को इसका इंतजार पूरे साल रहता है. यहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूरे जोश व उत्साह के साथ आनंद ले रहे हैं.

"लोहड़ी बड़े ही धूमधाम से लोग मना रहे हैं. साल में मकर संक्रांति के ठीक एक दिन पहले लोहड़ी मनाई जाती है. आज के दिन हम लोग तमाम समाज के लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं और लोहड़ी मनाते हैं. इस अवसर पर आग जलाकर इसके आसपास एक साथ खुशियां मनाते हैं" - जानवी सलूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.