पटना: सरकार ने कोरोना का चेन तोड़ने के लिये लॉकडाउन लागू किया है. राजधानी पटना की पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने की कोशिश में जुटी है. लेकिन कुछ जगहों पर इसका कोई असर नहीं है. कहीं महाजाम तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज किया जा रहा है. खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई रही हैं.
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की किल्लत पर तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, मंगल पांडेय का मांगा इस्तीफा
लॉकडाउन के नियमों का नहीं हो रहा पालन
हम आपको दो तस्वीरें दिखा रहे हैं. एक फतुहा बाजार की है. जहां चारों तरफ जाम लगा है. कोई डिस्टेंसिंग नहीं. जाम को हटाने वाला कोई नहीं है. वही हाल अगमकुआं, शीतला मन्दिर के पास बने हाट का है.
इस भीड़ में ना तो किसी के मुंह पर मास्क है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है. लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां जमकर उड़ाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- खबर अच्छी है: बिहार में 24 घंटे में जितने मिले कोरोना संक्रमित, उससे ज्यादा हुए स्वस्थ
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं है ख्याल
राजधानी पटना की पुलिस लॉकडाउन के नियमों तोड़ने वालों को बच्चे और पत्नी की कसम खिला रही है. वहीं, हमारी थोड़ी सी चूक बड़ी महामारी को निमंत्रण दे सकती है. इसका जिम्मेदार कौन होगा, यह सोचने वाली बात है.