ETV Bharat / state

बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर उच्च स्तरीय बैठक, 16 अगस्त तक बढ़ाने पर चर्चा - corona virus in bihar

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर रोज 2 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 24 घंटे में 2 हजार 328 संक्रमित मरीज मिले हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

बिहार
बिहार
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 2:42 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 5:23 PM IST

पटना: बिहार में कोरोनावायरस का संक्रमण जिस तेजी से बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए लगभग माना जा रहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़नी तय है. इस मामले को लेकर राज्य सरकार के आला अधिकारियों के स्तर पर हुई एक बेहद अहम बैठक में गहन समीक्षा भी हुई है. इसमें भी लॉकडाउन की अवधि को कम से कम 14 दिन या दो सप्ताह यानी 14 अगस्त तक बढ़ाने को लेकर सहमति बनी है.

हालांकि, राज्य सरकार के स्तर से इस पर अंतिम निर्णय तमाम परिस्थितियों की समीक्षा करने के बाद 30 या 31 जुलाई को लिया जाएगा. इसके बाद ही आगे की अधिसूचना जारी होगी.

बिहार सचिवालय
बिहार सचिवालय

31 जुलाई को जारी होगी अधिसूचना!
31 जुलाई तक लागू लॉकडाउन में विस्तार करते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला ले सकती है. मामले को लेकर राज्य सरकार के आला अधिकारियों के स्तर पर हुई एक बेहद अहम बैठक में गहन समीक्षा भी हुई है. इसमें भी लॉकडाउन की अवधि को कम से कम 14 दिन या दो सप्ताह, 14 अगस्त तक बढ़ाने को लेकर सहमति बनी है. हालांकि, राज्य सरकार के स्तर से इस पर अंतिम निर्णय तमाम परिस्थितियों की समीक्षा करने के बाद 30 या 31 जुलाई को लिया जाएगा. इसके बाद ही आगे की अधिसूचना जारी होगी.

बिहार में कोरोना संक्रमण
बिहार में बुधवार को कोविड-19 के 2 हजार 328 नए मरीज मिले, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 हजार 919 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,376 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब तक 29 हजार 220 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 67.03 प्रतिशत है.

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 16,275 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 269 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

  • वहीं, सोशल मीडिया पर 16 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने की खबर चल रही है. सरकार और विभागीय अधिकारियों ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है.

पटना: बिहार में कोरोनावायरस का संक्रमण जिस तेजी से बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए लगभग माना जा रहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़नी तय है. इस मामले को लेकर राज्य सरकार के आला अधिकारियों के स्तर पर हुई एक बेहद अहम बैठक में गहन समीक्षा भी हुई है. इसमें भी लॉकडाउन की अवधि को कम से कम 14 दिन या दो सप्ताह यानी 14 अगस्त तक बढ़ाने को लेकर सहमति बनी है.

हालांकि, राज्य सरकार के स्तर से इस पर अंतिम निर्णय तमाम परिस्थितियों की समीक्षा करने के बाद 30 या 31 जुलाई को लिया जाएगा. इसके बाद ही आगे की अधिसूचना जारी होगी.

बिहार सचिवालय
बिहार सचिवालय

31 जुलाई को जारी होगी अधिसूचना!
31 जुलाई तक लागू लॉकडाउन में विस्तार करते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला ले सकती है. मामले को लेकर राज्य सरकार के आला अधिकारियों के स्तर पर हुई एक बेहद अहम बैठक में गहन समीक्षा भी हुई है. इसमें भी लॉकडाउन की अवधि को कम से कम 14 दिन या दो सप्ताह, 14 अगस्त तक बढ़ाने को लेकर सहमति बनी है. हालांकि, राज्य सरकार के स्तर से इस पर अंतिम निर्णय तमाम परिस्थितियों की समीक्षा करने के बाद 30 या 31 जुलाई को लिया जाएगा. इसके बाद ही आगे की अधिसूचना जारी होगी.

बिहार में कोरोना संक्रमण
बिहार में बुधवार को कोविड-19 के 2 हजार 328 नए मरीज मिले, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 हजार 919 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,376 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब तक 29 हजार 220 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 67.03 प्रतिशत है.

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 16,275 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 269 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

  • वहीं, सोशल मीडिया पर 16 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने की खबर चल रही है. सरकार और विभागीय अधिकारियों ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है.
Last Updated : Jul 29, 2020, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.