पटनाः राजधानी में सरकार के लॉक डाउन का आदेश का असर नहीं दिख रहा है. पालीगंज विक्रम दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत पटना पालीगंज एसएच-2 पथ पर सरकार के लॉक डाउन के निर्देश का ऑटो चालक नहीं पालन कर रहे है. वहीं, पुलिस भी वाहनों को रोकना मुनासिब नहीं समझ रही है.
सरकार के लॉक डाउन का नहीं दिख रहा असर
जहां एक तरफ कोरोना वायरस के चपेट में पूरा विश्व है. वहीं, उससे बचाव के लिए केंद्र सरकार और बिहार सरकार लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के लिये जागरूक कर रहा है. उसी के आलोक में बिहार सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन का निर्देश दिया है. वहीं, वाहन चालक निर्देश की धज्जिया उड़ाते हुए बेखौफ होकर बिहटा से पालीगंज वाहन यात्री को मनमाने भाड़े पर गंतव्य स्थान तक पहुंचा रहा है.
वाहन चालक उड़ा रहे निर्देशों की धज्जियां
बता दें कि विक्रम थाना के असपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एसएच-2 पथ पर ग्रामीणों ने ऑटो के परिचालन पर विरोध जताया और ग्रामीण निरंजन कुमार ने ऑटो को रोक कर यात्रियों का अस्पताल में जांच कर रहे है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये सरकार ने लॉक डाउन का निर्देश जारी किया है. अनावश्यक लोगों का घर से निकलने पर रोक लगाए है. लेकिन निर्देश का अनदेखी कर बेखौफ लोग ऑटो को चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रसाशन बिल्कुल मूकदर्शक बनकर देख रहा है.
वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रम प्रभारी डॉक्टर आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि ग्रामीणों को ऑटो से उतार कर लगभग 60 लोगों का अस्पताल में जांच कराया है. सभी लोगों का जांच कर कोरोना से बचाव के आवश्यक निर्देश देने के बाद सभी लोगों को छोड़ दिया गया है.