पटना: देश में लॉक डाउन के बावजूद भी राजधानीवासी इसका पालन नहीं कर रहे हैं. बिहार में लॉक डाउन का तीसरा दिन है. लेकिन इसका असर राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं, अब आम जनता से पुलिस निपट रही है. मंगलवार को पटना के कई इलाकों में पुलिस कर्मियों ने बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों की पिटाई भी की थी. इसके बावजूद भी लोग घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं.
सख्ती से पेश आ रही है पुलिस
देश में जिस तरह से लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसको देखते हुए पूरे देश में 21 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है. फिर भी पटनावासियों में लॉक डाउन का असर देखने को नहीं मिल रहा है. लोग बेवजह ही अपने घरों से निकल रहे हैं. जिससे निपटने के लिए पुलिस भी अब सख्ती से पेश आ रही है.
बनाये रखे सोशल डिस्टेंस
पटना के डाकबंगला चौराहा पर बेवजह घूमने वाले लोगों को पुलिस ने रुकवा कर बीच चौराहे पर उठक बैठक करवाया. साथ ही उन्हें समझाया गया कि अब घर से निकलने से परहेज किया जाए. वहीं, लॉक डाउन का प्रवाह नहीं करने वाले स्थानीय ने कहा कि हमें जरूरी किसी को पैसा पहुंचाना था. जिस वजह से मैं घर से निकला. बता दें कि सभी देश वासियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार देर शाम कहा था कि लोग अपने घरों में बने रहें. लोग सोशल डिस्टेंस बनाये रखे. लेकिन इसका असर पटना में देखने को नहीं मिल रहा है.