पटना: दानापुर सेना के द्वारा बन्द रास्ते को खुलवाने को लेकर लोदीपुर चांदमारी के स्थानीय लोगों ने अनुमण्डला अधिकारी के गेट पर प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में छात्रों एवं ग्रामीणों ने दानापुर एसडीओ के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन सेना द्वारा जबरन ग्रामिणों के लिए बंद रास्ते को खोलवाने के लिए किया गया.
बंद रास्ते खोलने की मांग की
वहीं दानापुर बीआरसी द्वारा लोदीपुर-चांदमारी सहित सभी बंद रास्ते खोलने की मांग को लेकर ये लोग 48 घंटे के भूख हड़ताल पर भी बैठे थे, लेकिन शासन प्रशासन ने नहीं सुना. साथ ही ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एआईएसएफ ने लोदीपुर-चांदमारी सड़क बचाओ आंदोलन के बैनर तले चरणवद्ध आंदोलन जारी है.
‘गभवती महिलाओं ने गवाया है जान’
दानापुर एसडीओ और पटना के जिलाधिकारी को भी ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन निदान नहीं निकाला जा रहा है. आंदोलन से जुड़ी एआईएसएफ के नेता ने बताया कि रोड बन्द होने की वजह से कई गभवती महिलाओं ने जान गवाया है और कई बुजुर्गों ने अपने हाथ तुड़वाई है.