ETV Bharat / state

पटना में जेनरेटर की शोर से तंग आकर लोगों ने सेंट्रल बैंक की शाखा में जड़ा ताला - बैंक के गेट में ताला

पिछले कुछ दिनों से स्थानीय लोग बैंक परिसर में चलने वाली जेनरेटर से शोर होने की शिकायत कर रहे थे. साथ ही लोगों की मांग थी कि जनरेटर बंद रखा जाए या ध्वनि रोकने के लिए कोई समाधान निकाला जाए. बैंक प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने बुधवार को बैंक के गेट में ताला जड़ दिया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 4:51 PM IST

पटना: जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां पिछले 30 साल से किराए के मकान में चल रहे सेंट्रल बैंक के शास्त्री नगर शाखा में चलने वाले जेनरेटर के शोर-शराबे से तंग आकर स्थानीय लोगों ने बैंक में ताला जड़ दिया. जिससे बिना किसी अवकाश और पूर्व सूचना के बैंक बंद होने से ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बैंक में ताला बंद होने से लोग तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं.

पटना
बैंक शाखा में पड़ी शराब की बोतल

जानकारी के अनुसार मामला पटना स्थित शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक आईएएस अधिकारी केडीपी सिंह के आवास में किराए पर पिछले 30 साल से सेंट्रल बैंक की शाखा का संचालन हो रहा है. वहीं पिछले कुछ दिनों से स्थानीय लोग बैंक परिसर में चलने वाले जेनरेटर से शोर होने की शिकायत कर रहे थे. साथ ही लोगों की मांग थी कि जेनरेटर बंद रखा जाए या ध्वनि रोकने के लिए कोई समाधान निकाला जाए. बैंक प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने बुधवार को बैंक के गेट में ताला जड़ दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बैंक परिसर में मिली खाली शराब की बोतलें
स्थानीय लोगों ने बैंक कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में शराब बेचने और पीने पर प्रतिबंध होने के बावजूद बैंक कर्मी ऑफिस में ही शराब पीते हैं. वहीं मकान मालिक एमके सिंह ने बताया कि लंबे समय से बैंक प्रबंधन द्वारा जेनरेटर का संचालन किया जा रहा है. जिस कारण इलाके में वायू प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि जेनरेटर से होने वाले प्रदूषण को लेकर लोगों ने बैंक प्रबंधन से दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की थी. साथ ही इसकी जानकारी रिजनल ऑफिसर को भी दी गई थी.

पटना: जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां पिछले 30 साल से किराए के मकान में चल रहे सेंट्रल बैंक के शास्त्री नगर शाखा में चलने वाले जेनरेटर के शोर-शराबे से तंग आकर स्थानीय लोगों ने बैंक में ताला जड़ दिया. जिससे बिना किसी अवकाश और पूर्व सूचना के बैंक बंद होने से ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बैंक में ताला बंद होने से लोग तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं.

पटना
बैंक शाखा में पड़ी शराब की बोतल

जानकारी के अनुसार मामला पटना स्थित शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक आईएएस अधिकारी केडीपी सिंह के आवास में किराए पर पिछले 30 साल से सेंट्रल बैंक की शाखा का संचालन हो रहा है. वहीं पिछले कुछ दिनों से स्थानीय लोग बैंक परिसर में चलने वाले जेनरेटर से शोर होने की शिकायत कर रहे थे. साथ ही लोगों की मांग थी कि जेनरेटर बंद रखा जाए या ध्वनि रोकने के लिए कोई समाधान निकाला जाए. बैंक प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने बुधवार को बैंक के गेट में ताला जड़ दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बैंक परिसर में मिली खाली शराब की बोतलें
स्थानीय लोगों ने बैंक कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में शराब बेचने और पीने पर प्रतिबंध होने के बावजूद बैंक कर्मी ऑफिस में ही शराब पीते हैं. वहीं मकान मालिक एमके सिंह ने बताया कि लंबे समय से बैंक प्रबंधन द्वारा जेनरेटर का संचालन किया जा रहा है. जिस कारण इलाके में वायू प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि जेनरेटर से होने वाले प्रदूषण को लेकर लोगों ने बैंक प्रबंधन से दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की थी. साथ ही इसकी जानकारी रिजनल ऑफिसर को भी दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.