पटना: मंगलवार को रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित नंदलाल छपरा इलाके में पटना नगर निगम कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी की पूरी टीम अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची. नगर निगम टीम के पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
दरअसल, जैसे ही अतिक्रमण को हटाने के लिए जेसीवी मशीन घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. यही नहीं नगर निगम के काम में बाधा पहुंचाने वालों को रोकने के लिए आगे बढ़ी पुलिस से स्थानीय लोगों ने जमकर हाथापाई की. मामला बढ़ता देख मौके पर पुलिस टीम को बुलाया गया. जिसके बाद पुलिस ने उपद्रव कर रहे पांच स्थानीय लोगों को गिरफ्तार कर स्थिति को नियंत्रित किया.
'पचास साल से हमारा कब्जा'
कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि सरकारी जमीन पर बने नाला के जमीन पर अवैध रूप से स्थानीय लोगों ने कब्जा कर लिया है. जिसे हटाने के लिए आज हम लोग पहुंचे. तभी विरोध कर रहे अतिक्रमणकारियों ने काम में व्यवधान डालना शुरू कर दिया जिसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से नगर निगम का काम पूरा हुआ. वहीं, स्थानीय मोहन ने बताया कि जमीन पर हमारा पचास साल से कब्जा है. लेकिन अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और विरोध करने पर जेल भेजने की धमकी देते हैं.