ETV Bharat / state

पंजाब नेशनल बैंक का स्थापना दिवस, 100 समूहों के बीच 20 करोड़ के ऋण का वितरण

पटना में पंजाब नेशनल बैंक के स्थापना दिवस (Foundation day of Punjab National Bank) के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश भर के 100 समूहों को सहायता राशि के तौर पर 20 करोड़ का ऋण दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में पीएनबी बैंक का स्थापना दिवस समारोह
पटना में पीएनबी बैंक का स्थापना दिवस समारोह
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 4:13 PM IST

पटना: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के 128 साल पूरे हो गए है. इस मौके पर राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित रविंद्र भवन में स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. यह समारोह ऋण वितरण शिविर के तौर पर आयोजित किया गया था. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह (Chairperson Awadhesh Narayan Singh) मौजूद रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना व पीएमईजीपी योजना के तहत 20 करोड़ का ऋण वितरित किया गया.

यह भी पढ़ें: पटना में ऋण मेला का आयोजन, बैंकों ने दिए 300 करोड़ रुपए के लोन

दस महिला समूहों को मिली सहायता राशि: बिहार विधानसभा के सभापति ने पटना के दस महिला समहों को कई योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जो आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से कमजोर वर्ग से है, उसमें बड़प्पन अधिक होता है. वह व्यक्ति यदि ऋण लेता है तो उसे समय पर चुकाता भी है. बिहार में जीविका समूह इसका एक सफल उदाहरण है. उन्होंने कहा कि पहले बड़े लोगों को ही आसानी से बैंकों के तरफ से लोन मिला करता था, लेकिन अब वंचित लोगों को भी बैंक से लोन आसानी से मिल रहा है. प्रदेश में इसके लिए बेहतर माहौल तैयार किया गया है.

बड़े लोग बड़ी राशि का लोन लेकर भाग गए: उन्होंने कहा कि बड़े लोग बड़ी राशि के लोन लेकर देश से भाग गए हैं. इसके कई उदाहरण है, लेकिन छोटे लोग जब भी ऋण लेते हैं तो उसे समय पर चुकाते भी है. ताकि वह अपने उद्योग को और बड़ा करने के लिए फिर से बैंक से लोन आसानी से प्राप्त कर सकें. इस प्रकार के कार्यक्रम से यह समाज में मैसेज जाता है कि किस प्रकार आसानी से लोन उपलब्ध हो सकता है. इसके अलावा अभी संदेश जाता है कि यदि आमदनी बढ़ती है तो पैसे को बैंक में जमा करें. इससे बैंक भी सशक्त हो और पैसा भी सुरक्षित रहे.

प्रदेश में पीएनबी दूसरा सबसे बड़ा समूह:पंजाब नेशनल बैंक के जोनल मैनेजर पूर्ण चंद्र बेहरा ने कहा कि प्रदेश में पंजाब नेशनल बैंक का अच्छा स्टेक है. यह प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा बैंकिंग समूह है. लघु उद्योग के लिए किसी के पास अगर कोई प्लान है तो उसे लोन आसानी से उपलब्ध हो सकती है. इस बात की जानकारी लोगों को दी जा रही है. साथ ही लोन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. पंजाब नेशनल बैंक पर बिहार के लोगों का जो भरोसा है. उस भरोसे को और बढ़ाना है.

यह भी पढ़ें: गोपालगंजः बेरोजगार युवाओं को नहीं मिल पा रहा PMEGP का लाभ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के 128 साल पूरे हो गए है. इस मौके पर राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित रविंद्र भवन में स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. यह समारोह ऋण वितरण शिविर के तौर पर आयोजित किया गया था. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह (Chairperson Awadhesh Narayan Singh) मौजूद रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना व पीएमईजीपी योजना के तहत 20 करोड़ का ऋण वितरित किया गया.

यह भी पढ़ें: पटना में ऋण मेला का आयोजन, बैंकों ने दिए 300 करोड़ रुपए के लोन

दस महिला समूहों को मिली सहायता राशि: बिहार विधानसभा के सभापति ने पटना के दस महिला समहों को कई योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जो आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से कमजोर वर्ग से है, उसमें बड़प्पन अधिक होता है. वह व्यक्ति यदि ऋण लेता है तो उसे समय पर चुकाता भी है. बिहार में जीविका समूह इसका एक सफल उदाहरण है. उन्होंने कहा कि पहले बड़े लोगों को ही आसानी से बैंकों के तरफ से लोन मिला करता था, लेकिन अब वंचित लोगों को भी बैंक से लोन आसानी से मिल रहा है. प्रदेश में इसके लिए बेहतर माहौल तैयार किया गया है.

बड़े लोग बड़ी राशि का लोन लेकर भाग गए: उन्होंने कहा कि बड़े लोग बड़ी राशि के लोन लेकर देश से भाग गए हैं. इसके कई उदाहरण है, लेकिन छोटे लोग जब भी ऋण लेते हैं तो उसे समय पर चुकाते भी है. ताकि वह अपने उद्योग को और बड़ा करने के लिए फिर से बैंक से लोन आसानी से प्राप्त कर सकें. इस प्रकार के कार्यक्रम से यह समाज में मैसेज जाता है कि किस प्रकार आसानी से लोन उपलब्ध हो सकता है. इसके अलावा अभी संदेश जाता है कि यदि आमदनी बढ़ती है तो पैसे को बैंक में जमा करें. इससे बैंक भी सशक्त हो और पैसा भी सुरक्षित रहे.

प्रदेश में पीएनबी दूसरा सबसे बड़ा समूह:पंजाब नेशनल बैंक के जोनल मैनेजर पूर्ण चंद्र बेहरा ने कहा कि प्रदेश में पंजाब नेशनल बैंक का अच्छा स्टेक है. यह प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा बैंकिंग समूह है. लघु उद्योग के लिए किसी के पास अगर कोई प्लान है तो उसे लोन आसानी से उपलब्ध हो सकती है. इस बात की जानकारी लोगों को दी जा रही है. साथ ही लोन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. पंजाब नेशनल बैंक पर बिहार के लोगों का जो भरोसा है. उस भरोसे को और बढ़ाना है.

यह भी पढ़ें: गोपालगंजः बेरोजगार युवाओं को नहीं मिल पा रहा PMEGP का लाभ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.