पटना : चिराग पासवान का जलवा नागालैंड में देखने को मिला है. लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) ने यहां हुए विधानसबा चुनाव में दो सीटों पर कब्जा जमाया (LJPR Won Two Seat In Nagaland) है. पुघोबोतो और टोबु सीट पर चिराग की पार्टी के प्रत्याशियों की जीत हुई है. इस जीत का जश्न पटना में मनाया गया. पार्टी कार्यालय में एक साथ होली और दीपावली मनाई गयी. समर्थक जश्न में डूबे नजर आए.
ये भी पढ़ें - Assembly Election Result : बीजेपी का जनाधार गिरने पर JDU खुश, BJP बोली- 'राष्ट्रीय पार्टी बनने का सपना तोड़ा'
चिराग की नागालैंड में बल्ले-बल्ले : यह पहला मौका था जब चिराग ने अपनी पार्टी से प्रत्याशियों को नागालैंड उतारा था. महत्वपूर्ण बात यह रही कि पहली बार उतरते ही पार्टी को 8.65 प्रतिशत वोट हासिल हुई. जो अपने आप में चिराग के कौशल को दिखाता है. यहां यह बताना भी जरूरी है कि 9 सीटों पर चिराग के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे. काफी कम मार्जिन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. नागालैंड चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने 19 सीटों पर उम्मीदवार उतारा था.
![चिराग पासवान ने फेसबुक पर किया पोस्ट.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17893795_ljp-2.jpg)
''नागालैंड की जनता ने चिराग पासवान के प्रति अपना विश्वास जताया है. जिसके लिए वहां के प्रदेश कमेटी के कार्यकर्ता और नेता बधाई के पात्र हैं. यह अभी आगाज है. जिस तरह का परिणाम देखने को मिला है, इसका सीधा फायदा आगामी लोकसभा चुनाव में और बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रा) को मिलेगा.''- डॉ विनीत सिंह, प्रवक्ता, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
![Nagaland](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17893795_ljp.jpg)
JDU को नहीं मिला मन मुताबिक वोट : नागालैंड में अगर किसी को सबसे ज्यादा निराशा हाथ गी तो वह आरजेडी थी. आरजेडी के एक भी उम्मीदवार को जीत हासिल नहीं हुई. कुल मिलाकर 0.5 प्रतिशत वोट ही हासिल हुआ. हालांकि काफी अनुमान लगायी जेडीयू के खाते में एक सीट अवश्य गयी. पर उसका वोट प्रतिशत 3.25 ही रहा. वैसे तो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह यहां डेरा डाले हुए थे, कह रहे थे कि बिना जेडीयू के किसी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी. पर परिणाम उस मुताबिक नहीं आए.