पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित पार्टी कार्यालय में गुरुवार को चिराग पासवान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इसमें उन्होंने सबसे पहले यही स्पष्ट किया कि पार्टी किसके साथ गठबंधन करेगी, अभी इस पर कोई बात नहीं होगी. यह फैसला बाद में लिया जाएगा. अभी सिर्फ पार्टी के एजेंडे पर बात होगी. चुनाव में एलजेपीआर किस एजेंडे के साथ उतरेगी, उस पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट हमारे नेता रामविलास पासवान का विजन डाॅक्यूमेंट है और इसमें पूरे बिहार के संपूर्ण विकास का खाका है.
ये भी पढ़ें: Chirag Paswan से जानिए क्यों बिहार और बिहारी बदनाम होते हैं, देखें Video
-
अब बनेगा आपके सपनों का बिहार...
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) June 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
" बिहार 1st - बिहारी 1st " विजन डॉक्यूमेंट में #WhatsApp (70917-76636) के माध्यम से अब आप भी अपने सुझाव दे सकते हैं।
आपके सुझाव को अवश्य विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया जाएगा।https://t.co/EHw2c91Ejr pic.twitter.com/FPeDUVImqT
">अब बनेगा आपके सपनों का बिहार...
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) June 8, 2023
" बिहार 1st - बिहारी 1st " विजन डॉक्यूमेंट में #WhatsApp (70917-76636) के माध्यम से अब आप भी अपने सुझाव दे सकते हैं।
आपके सुझाव को अवश्य विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया जाएगा।https://t.co/EHw2c91Ejr pic.twitter.com/FPeDUVImqTअब बनेगा आपके सपनों का बिहार...
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) June 8, 2023
" बिहार 1st - बिहारी 1st " विजन डॉक्यूमेंट में #WhatsApp (70917-76636) के माध्यम से अब आप भी अपने सुझाव दे सकते हैं।
आपके सुझाव को अवश्य विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया जाएगा।https://t.co/EHw2c91Ejr pic.twitter.com/FPeDUVImqT
स्थापना दिवस के दिन गांधी मैदान में होगी बड़ी रैली: चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस के दिन गांधी मैदान में बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है. 28 नवंबर को पार्टी का स्थापना दिवस होता है और उसी दिन पार्टी इस बात को तय करेगी कि क्या कुछ योजनाएं चुनाव को लेकर होगी. चिराग पासवान ने कहा कि एलजेपीआर के स्थापना दिवस के दिन से लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत कर दी जाएगी.
"पार्टी किसके साथ गठबंधन करेगी, अभी इस पर कोई बात नहीं होगी. यह फैसला बाद में लिया जाएगा. अभी सिर्फ पार्टी के एजेंडे पर बात होगी. चुनाव में एलजेपीआर किस एजेंडे के साथ उतरेगी, उस पर चर्चा करेंगे. एलजेपीआर के स्थापना दिवस के दिन से लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत कर दी जाएगी. पार्टी ने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है. इस व्हाट्सएप नंबर पर तमाम लोग अपने सुझाव दे सकते हैं" - चिराग पासवान, एलजेपीआर सुप्रीमो
चिराग ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर: एलजेपीआर सुप्रीमो ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट रामविलास पासवान का एक ऐसा विजन है जो सही मायने में बिहार को विकसित करेगा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट में तमाम सेक्टर हैं. चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी की तमाम गतिविधियां व हमारे तमाम सोशल साइट पर मौजूद रहेगी. पार्टी ने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है. इस व्हाट्सएप नंबर पर तमाम लोग अपने सुझाव दे सकते हैं. जिनका भी सही सुझाव आएगा, उसे हमारी पार्टी की नई समिति के द्वारा संज्ञान में लिया जायेगा.
विकसित बिहार के लिए सुझाव देने का आग्रह: चिराग पासवान ने स्पष्ट कहा कि लोजपा रामविलास अभी सिर्फ चुनाव की तैयारियों में उतरी है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का व्हाट्सएप नंबर 7091776636 है. बिहार के तमाम लोग बिहार को नंबर वन बनाने के लिए अपना सुझाव दें. अपने सपनों का बिहार बनाने में लोजपा रामविलास पार्टी को सहयोग करें.