ETV Bharat / state

'आखिर और कितनी बलि लेंगे नीतीश कुमार', जहरीली शराब से मौत पर LJPR का सवाल - LJPR asked questions to CM Nitish

छपरा में जहरीली शराब से मौत मामले पर एलजेपीआर ने नीतीश सरकार से सवाल पूछा है. एलजेपीआर प्रवक्ता प्रोफेसर विनीत सिंह (LJPR Spokesperson Professor Vineet Singh) ने कहा कि और कितनों की बलि लेंगे सीएम. पढ़ें पूरी खबर.

एलजेपीआर प्रवक्ता प्रोफेसर विनीत सिंह
एलजेपीआर प्रवक्ता प्रोफेसर विनीत सिंह
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 11:57 AM IST

जहरीली शराब से संदिग्ध मौत पर एलजेपीआर प्रवक्ता का बयान

पटना: बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब से मौत का मामला (Case of death due to poisonous liquor) सामने आया है. छपरा में अबतक 7 लोगों की मृत्यु हो गई है. इस घटना के सामने आने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रवक्ता प्रोफेसर विनीत सिंह ने बिहार सरकार और खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार और कितनी बलि लेंगे.

ये भी पढ़ें- छपरा में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की संदिग्ध मौत

"कुर्सी कुमार के जंगलराज में, जान माल की कीमत कौड़ी के भाव हो गई है. इनके नकली शराब बंदी से कल छपरा में 10 लोगों की मृत्यु हो गई और 8 से 10 लोग अपनी जिंदगी की लड़ाई अस्पताल में लड़ रहे है. मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहूंगा कि आखिर इनका प्रशासन, ड्रोन और हेलीकॉप्टर क्या कर रहा है? और कितने लोगों की बलि लेंगे आप? अगर थोड़ा समय खुला अधिवेशन अपना उत्तराधिकारी चुनने से मिल जाए तो कृपा होगी अगर आप इन परिवारों तक पहुंचते हैं और उनके लिए मुआवजे का एलान करते हैं."- प्रोफेसर विनीत सिंह, प्रवक्ता, एलजेपीआर

छपरा में सात की मौत: दअरसल, छपरा के इसुआपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से सात लोगों के संदिग्ध मौत हो गई है. फिलहाल दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. एक साथ इतने लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की पहचान कुणाल कुमार सिंह, पिता जदू सिंह (मसरख जदू मोड़), रामजी साह, पिता गोपाल साह (शास्त्री टोला मशरक), विचेंद्र राय पिता नृसिग राय (दोयला ईशुआपुर), मनोज कुमार सिंह, पिता वकील सिंह (दोयला ईशुआपुर), गणेश राम पिता हरेंद्र राम (मशरक),के रूप में हुआ है.

जहरीली शराब से संदिग्ध मौत पर एलजेपीआर प्रवक्ता का बयान

पटना: बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब से मौत का मामला (Case of death due to poisonous liquor) सामने आया है. छपरा में अबतक 7 लोगों की मृत्यु हो गई है. इस घटना के सामने आने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रवक्ता प्रोफेसर विनीत सिंह ने बिहार सरकार और खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार और कितनी बलि लेंगे.

ये भी पढ़ें- छपरा में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की संदिग्ध मौत

"कुर्सी कुमार के जंगलराज में, जान माल की कीमत कौड़ी के भाव हो गई है. इनके नकली शराब बंदी से कल छपरा में 10 लोगों की मृत्यु हो गई और 8 से 10 लोग अपनी जिंदगी की लड़ाई अस्पताल में लड़ रहे है. मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहूंगा कि आखिर इनका प्रशासन, ड्रोन और हेलीकॉप्टर क्या कर रहा है? और कितने लोगों की बलि लेंगे आप? अगर थोड़ा समय खुला अधिवेशन अपना उत्तराधिकारी चुनने से मिल जाए तो कृपा होगी अगर आप इन परिवारों तक पहुंचते हैं और उनके लिए मुआवजे का एलान करते हैं."- प्रोफेसर विनीत सिंह, प्रवक्ता, एलजेपीआर

छपरा में सात की मौत: दअरसल, छपरा के इसुआपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से सात लोगों के संदिग्ध मौत हो गई है. फिलहाल दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. एक साथ इतने लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की पहचान कुणाल कुमार सिंह, पिता जदू सिंह (मसरख जदू मोड़), रामजी साह, पिता गोपाल साह (शास्त्री टोला मशरक), विचेंद्र राय पिता नृसिग राय (दोयला ईशुआपुर), मनोज कुमार सिंह, पिता वकील सिंह (दोयला ईशुआपुर), गणेश राम पिता हरेंद्र राम (मशरक),के रूप में हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.