पटना: लोक जनशक्ति पार्टी ने पश्चिम बंगाल, असम और केरल में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. लोजपा के प्रधान महासचिव अब्दुल खालीक ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को पश्चिम बंगाल का चुनाव प्रभारी मनोनीत किया गया है. महबूब अली कैसर के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में लोजपा मजबूत होगी.
यह भी पढ़ें- '2 हजार रुपये कमाने वाला आज 2 लाख रुपये कमा रहा है, महंगाई तो बढ़ेगी ना'
आसिम को केरल और करम को मिली असम की जिम्मेदारी
आसिम खान को केरल का चुनाव प्रभारी मनोनीत किया गया है. असम के चुनाव प्रभारी करम श्याम बनाए गए हैं. लोजपा ने असम, केरल और पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रभारियों को मनोनीत करते हुए उनसे अपेक्षा की है कि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा होगा और पार्टी मजबूत होगी.
गौरतलब है कि आगामी दिनों में पंजाब, केरल, असम सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर लोजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. पांच राज्यों में से तीन राज्यों में लोजपा ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. हालांकि इन तीनों राज्यों में लोजपा अकेले चुनाव लड़ेगी या किसी गठबंधन के साथ यह अब तक क्लियर नहीं हुआ है.