ETV Bharat / state

लोजपा ने साधा निशाना, कहा- पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री को भूल गए सीएम नीतीश

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 7:49 PM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के जन्मदिन के मौके पर लोजपा ने सीएम नीतीश पर तंज कसा है. प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि सीएण ने पूर्व सीएम को याद तक नहीं किया है.

भोला पासवान शास्त्री
भोला पासवान शास्त्री

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री (Bhola Paswan Shastri) की जयंती के अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पूर्व स्वतंत्रता सेनानी भूतपूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. चिराग पासवान पूर्णिया में बैरगाछी गांव स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के पैतृक आवास पर जाकर उनके आंगन में ही रात गुजारेंगे.

यह भी पढ़ें- ये बिलकुल सच है...पांच बार के सांसद का बेटा दुकानदार, मुख्यमंत्री के परिजन मजदूर

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता चंदन सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री को उनके जन्म दिवस के अवसर पर भुला देने का आरोप लगाया. दरअसल चंदन सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोला पासवान को ट्वीट कर याद भी नहीं किया है. ना ही उनकी याद में उनकी तस्वीर के सामने माल्यार्पण भी करना मुनासिब समझा है.

देखें वीडियो

'बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. स्वतंत्रता संग्राम के रूप में भी लोग उन्हें पूजते आए हैं. बिहार के दलित के प्रतिनिधित्व में उन्होंने बिहार में तीन बार मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला है. ऐसे मुख्यमंत्री को वर्तमान के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने याद करना भी आज के दिन मुनासिब नहीं समझा है. बहुत दुख की बात है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोला पासवान शास्त्री को भुला दिया है. उन्हें याद दिलवाने की जरूरत है. हालांकि बसपा द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान आज उनके पैतृक गांव पहुंचकर रात्रि में उनके ही आंगन में विश्राम करेंगे. उनके घर को साफ-सफाई करने का निर्णय लिया गया है.' -चंदन सिंह, लोजपा प्रवक्ता

हालांकि बिहार सरकार की तरफ से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के प्रांगण में आयोजित राजकीय समारोह में स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की जयंती के अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने उनके तैल्य चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री एक प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता थे. वे तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे. उनका व्यक्तित्व अनुकरणीय है. उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को सदा याद रखा जाएगा. इस अवसर पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, विधायक संजीव चौरसिया मौजूद रहे थे.

यह भी पढ़ें- चिराग पासवान ने 'भोला बाबू' के परिवार को दिए 1 लाख 11 हजार, CM नीतीश को लिखा पत्र

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री (Bhola Paswan Shastri) की जयंती के अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पूर्व स्वतंत्रता सेनानी भूतपूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. चिराग पासवान पूर्णिया में बैरगाछी गांव स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के पैतृक आवास पर जाकर उनके आंगन में ही रात गुजारेंगे.

यह भी पढ़ें- ये बिलकुल सच है...पांच बार के सांसद का बेटा दुकानदार, मुख्यमंत्री के परिजन मजदूर

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता चंदन सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री को उनके जन्म दिवस के अवसर पर भुला देने का आरोप लगाया. दरअसल चंदन सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोला पासवान को ट्वीट कर याद भी नहीं किया है. ना ही उनकी याद में उनकी तस्वीर के सामने माल्यार्पण भी करना मुनासिब समझा है.

देखें वीडियो

'बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. स्वतंत्रता संग्राम के रूप में भी लोग उन्हें पूजते आए हैं. बिहार के दलित के प्रतिनिधित्व में उन्होंने बिहार में तीन बार मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला है. ऐसे मुख्यमंत्री को वर्तमान के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने याद करना भी आज के दिन मुनासिब नहीं समझा है. बहुत दुख की बात है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोला पासवान शास्त्री को भुला दिया है. उन्हें याद दिलवाने की जरूरत है. हालांकि बसपा द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान आज उनके पैतृक गांव पहुंचकर रात्रि में उनके ही आंगन में विश्राम करेंगे. उनके घर को साफ-सफाई करने का निर्णय लिया गया है.' -चंदन सिंह, लोजपा प्रवक्ता

हालांकि बिहार सरकार की तरफ से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के प्रांगण में आयोजित राजकीय समारोह में स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की जयंती के अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने उनके तैल्य चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री एक प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता थे. वे तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे. उनका व्यक्तित्व अनुकरणीय है. उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को सदा याद रखा जाएगा. इस अवसर पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, विधायक संजीव चौरसिया मौजूद रहे थे.

यह भी पढ़ें- चिराग पासवान ने 'भोला बाबू' के परिवार को दिए 1 लाख 11 हजार, CM नीतीश को लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.