पटना: बिहार सहित पूरे देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना की वजह से कई लोगों की मौत भी हो रही है. वहीं बक्सर के चौसा में लाशों का अंबार मिला है. गंगा नदी में लगभग एक किलोमीटर के दायरे में लाशें बिखरी हुईं हैं. बक्सर की इस घटना को लेकर लोजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग कि उदासीनता का कारण लाशें गंगा में तैर रहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार में बेड की कमी के वजह से हजारों लोग दम तोड़ चुके हैं.
इसे भी पढ़े: BJP MLC टुन्ना पांडेय व RJD विधायक के भाई धनंजय पांडेय की कोरोना से मौत
लोजपा ने सरकार पर साधा निशाना
लोजपा के प्रवक्ता चंदन सिंह ने बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि ऑक्सीजन और बेड की कमी से लोगों की मौत हो रही है. बिहार की गरीब जनता बिना इलाज, बिना ऑक्सीजन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते दम तोड़ रही है और अपने परिजनों का लाश गंगा नदी में फेंकने पर विवश है. उन्होंने कहा कि सरकार लाशों को छुपाने में जुटी हुई है. वहीं जिला प्रशासन इस घटना को लीपापोती करने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़े: पटना: महिला ने की खुदकुशी, कई दिनों से थी परेशान
बिहार सरकार से मांगा जवाब
बता दें कि बक्सर के महादेवा घाट पर इन लाशों को कुत्ते नोचकर खा रहे हैं. महादेवा घाट पर 4 दर्जन से अधिक लाशें एक किलोमीटर के दायरे में बिखरी पड़ी हैं. कई लाशों को कुत्ते नोचकर खा रहे हैं. इस मामले को लेकर लोजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जवाब मांगा है. साथ ही बिहार में कोरोना की वजह से हो रही मौत का जिम्मेदार नीतीश सरकार को ठहराया है.