पटना: बिहार विधानसभा में सोमवार को उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने बजट पेश किया. इस पर लोजपा के प्रवक्ता संजय पासवान ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बजट को बिहार के छात्रों के रोजगार, किसानों के खेत खलियान और मजदूरों के रोजगार को देखते हुए नहीं बनाया गया है.
पढ़े: पटना: कंकड़बाग में बस ने स्कूटी सवार को कुचला, युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा
लोजपा ने बजट को लेकर सरकार पर साधा निशाना
लोजपा के प्रवक्ता संजय पासवान ने कहा कि बजट के दौरान जो सरकार घोषणा करती है उसे जमीन पर उतारने की जरूरत है जो कि यह सरकार करने में विफल है. उन्होंने कहा कि बजट के दौरान सात निश्चय पार्ट-2 की घोषणा की गई है. जबकि, सात निश्चय पार्ट वन में भी कार्य पूर्ण ढंग से नहीं हो पाया है. सात निश्चय पार्ट वन में राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में अभी भी गली-नाली योजना और जल-नल योजना का कार्य अधूरा पड़ा है.
सरकार की नल-जल योजना हुई फेल
संजय पासवान ने कहा कि सिर्फ भाषण बाजी से सरकार नहीं चलेगी जो वादे चुनाव के दौरान बिहार की जनता से किए गए थे या फिर बजट के दौरान जो घोषणा की जा रही है वह कितनी अमल में लाई जाएंगी इस पर विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की नल-जल योजना पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है. अक्सर कहीं ना कहीं इस योजना के ध्वस्त होने की खबरें प्रकाशित होती रहती है. सरकार सिर्फ घोषणा ना करें, बल्कि उसे लागू भी करें तभी बिहार की प्रगति होगी.