पटना: चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद को जमानत मिल गई है. वह दो से तीन दिन में पटना आ सकते हैं. लालू को बेल मिलने के बाद से ही विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोक जन शक्ति पार्टी ने लालू को मिली जमानत का स्वागत किया है. लोजपा प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि लालू प्रसाद जी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जमानत मिली है.
यह भी पढ़ें- बंद पड़े RJD कार्यालय में बढ़ी हलचल, कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा- आ रहे गरीबों के मसीहा
फैसले का किया स्वागत
लोजपा ने लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने पर कहा कि पार्टी कोर्ट के फैसले का स्वागत करती है. लालू ने आधी सजा काट ली थी, उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत बेल दी गई है जो स्वागत योग्य है.
'लालू प्रसाद जी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जमानत मिली है. लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में आधी सजा काट चुके थे. ऐसे में जमानत मिलना तय था. लोकजनशक्ति पार्टी न्यायालय के फैसले और लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने का स्वागत करती है. नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाजरत लालू प्रसाद यादव जी जल्द स्वस्थ हो और दीर्घायु हो इसकी कामना करता हूं.'- श्रवण कुमार अग्रवाल, लोजपा प्रवक्ता
यह भी पढ़ें- लालू के जमानत की खबर सुन फूल लेकर राबड़ी आवास पहुंचे आलोक मेहता, बोले- मेरे नेता आ रहे हैं
यह भी पढ़ें- लालू की जमानत पर बेटी रोहिणी बोली- 'मुझे ईदी मिली', तेज प्रताप ने कहा- 'हमारा नेता आ रहा'