पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं, नेता एक दूसरे को कमजोर करने के लिए कई पैंतरों का भी इस्तेमाल करते हैं. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो के जरिए जेडीयू ने चिराग पासवान पर हमला बोला है.
वीडियो में चिराग पासवान अपने स्वर्गीय पिता रामविलास पासवान की तस्वीर के पास बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वीडियो शूट करवाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान चिराग पासवान हंसी मजाक करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को जारी कर जेडीयू का कहना है कि एक तरफ चिराग अपने पिता की मृत्यु का सिंपैथी वोट पाना चाहते हैं, लेकिन इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितने दुखी हैं.
-
आदरणीय @NitishKumar जी को अब पता चल गया है की उनकी हार तय है।पार्टी का मैनिफ़ेस्टो लौंच करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पार्टी के लिए एक विडीओ शूट किया गया था जिसका शूटिंग के दौरान का एक विडीओ नीतीश कुमार जी के इशारे पर सार्वजनिक किया गया है।
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) October 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय @NitishKumar जी को अब पता चल गया है की उनकी हार तय है।पार्टी का मैनिफ़ेस्टो लौंच करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पार्टी के लिए एक विडीओ शूट किया गया था जिसका शूटिंग के दौरान का एक विडीओ नीतीश कुमार जी के इशारे पर सार्वजनिक किया गया है।
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) October 27, 2020आदरणीय @NitishKumar जी को अब पता चल गया है की उनकी हार तय है।पार्टी का मैनिफ़ेस्टो लौंच करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पार्टी के लिए एक विडीओ शूट किया गया था जिसका शूटिंग के दौरान का एक विडीओ नीतीश कुमार जी के इशारे पर सार्वजनिक किया गया है।
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) October 27, 2020
वीडियो पर लोजपा की प्रतिक्रिया
इस वीडियो के जारी करने पर लोजपा की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है. लोजपा ने कहा है कि चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को साथ पार्टी का मैनिफेस्टो लॉन्च करने के लिए ये वीडियो शूट करवा रहे हैं. वीडियो तो हर रोज शूट हो रहा है, इसमें क्या आपत्ति है. अब नीतीश कुमार इस पर भी राजनीति करना चाहते हैं. नीतीश कुमार में हार की बौखलाहट साफ दिख रही है. उनको विश्वास हो गया है कि उनकी हार सुनिश्चित है. इस बार जनता नीतीश कुमार को जवाब देगी. उनकी विदाई तय है.
-
जे॰डी॰यू॰ के नेताओं की हार की बौखलावट में काफ़ी नीचे स्तर पर उतर आएँ है। पार्टी का मैनिफ़ेस्टो लौंच करने के लिए यह विडीओ शूट किया गया था।हर रोज़ विडीओ शूट हो रहा है इसमें क्या आपत्ति है।नीतीश कुमार को जनता इसका भी जवाब देगी। नीतीश कुमार की विदाई तय है।
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) October 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जे॰डी॰यू॰ के नेताओं की हार की बौखलावट में काफ़ी नीचे स्तर पर उतर आएँ है। पार्टी का मैनिफ़ेस्टो लौंच करने के लिए यह विडीओ शूट किया गया था।हर रोज़ विडीओ शूट हो रहा है इसमें क्या आपत्ति है।नीतीश कुमार को जनता इसका भी जवाब देगी। नीतीश कुमार की विदाई तय है।
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) October 27, 2020जे॰डी॰यू॰ के नेताओं की हार की बौखलावट में काफ़ी नीचे स्तर पर उतर आएँ है। पार्टी का मैनिफ़ेस्टो लौंच करने के लिए यह विडीओ शूट किया गया था।हर रोज़ विडीओ शूट हो रहा है इसमें क्या आपत्ति है।नीतीश कुमार को जनता इसका भी जवाब देगी। नीतीश कुमार की विदाई तय है।
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) October 27, 2020