ETV Bharat / state

राज्‍यसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच LJP के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक - सुशील मोदी को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार

पटना में राज्‍यसभा चुनाव के लिए हो रही सरगर्मियों के बीच लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक लोजपा कार्यालय में की जा रही है. बैठक में पार्टी की आगे की रणनीति को लेकर पर मंथन होगा.

LJP पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक
LJP पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 1:25 PM IST

पटना: बिहार में राम विलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्‍यसभा सीट पर चुनाव को लेकर खूब सियासत हो रही है. जिसे लेकर पटना लोजपा कार्यालय में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक चल रही है. बैठक में उपाध्यक्ष संसदीय बोर्ड के मेंबर और प्रवक्ताओं को बुलाया गया है. बैठक में लोजपा की आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

बता दें कि विपक्ष यह सीट लोजपा को देने की वकालत कर रहा है. वहीं, इसके लिए रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान की दावेदारी की चर्चा भी हो रही थी. इस बीच लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने साफ किया कि मेरी मां राजनीति में नहीं आना चाहती हैं.

'बीजेपी ने जिसे भी खाली हुई राज्यसभा सीट दी है. उससे हमें कोई शिकायत नहीं है. सुशील मोदी को हमारी तरफ से शुभकामनाएं हैं. हम उन्हें समर्थन देंगे'- चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा

सुशील मोदी को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, विपक्ष लगातार लोजपा को यह सीट देने की बात कह रहा है.

पटना: बिहार में राम विलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्‍यसभा सीट पर चुनाव को लेकर खूब सियासत हो रही है. जिसे लेकर पटना लोजपा कार्यालय में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक चल रही है. बैठक में उपाध्यक्ष संसदीय बोर्ड के मेंबर और प्रवक्ताओं को बुलाया गया है. बैठक में लोजपा की आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

बता दें कि विपक्ष यह सीट लोजपा को देने की वकालत कर रहा है. वहीं, इसके लिए रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान की दावेदारी की चर्चा भी हो रही थी. इस बीच लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने साफ किया कि मेरी मां राजनीति में नहीं आना चाहती हैं.

'बीजेपी ने जिसे भी खाली हुई राज्यसभा सीट दी है. उससे हमें कोई शिकायत नहीं है. सुशील मोदी को हमारी तरफ से शुभकामनाएं हैं. हम उन्हें समर्थन देंगे'- चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा

सुशील मोदी को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, विपक्ष लगातार लोजपा को यह सीट देने की बात कह रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.