ETV Bharat / state

बोले चिराग-हमारे दिल में बसते हैं PM, JDU को उनकी तस्वीर की जरूरत, हमें नहीं

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी अफसरों के इशारे पर काम करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल जेडीयू और नीतीश कुमार को करने की जरूरत है हमें नहीं, क्योंकि पीएम मोदी हमारे दिल में बसे हुए हैं.

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 4:03 PM IST

लोजपा
लोजपा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर हो रही बयानबाजी के बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर से सीएम नीतीश पर सिसासी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमारे दिल में बसे हुए हैं. लिहाजा पीएम मोदी की तस्वीर इस्तेमाल करने की जरूरत जेडीयू और नीतीश कुमार को है. हमें नहीं.

दरअसल, जब से लोजपा एनडीए से बाहर हुई है तब से अब तक पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर बयानबाजी हो रही है. बीजेपी और जेडीयू नेताओं का कहना है कि चुनाव प्रचार में पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल वही कर सकता है, जो एनडीए का हिस्सा है. इसे लेकर अब चिराग पासवान ने सीधे तौरे पर नीतीश कुमार पर सियासी हमला बोला है.

'हमारी सोच प्रधानमंत्री से मिलती है'
पार्टी नेताओं के साथ बैठक में चिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का मुद्दा चुनाव में छाया रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं बिहारी हूं और मुझे बिहारी होने पर गर्व है. उन्होंने अपने उम्मीदवारों को साफ नसीहत देते हुए कहा कि लोजपा प्रत्याशी इस बार विधानसभा चुनाव में जनता से जाति धर्म पर नहीं बल्कि सिर्फ 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के मुद्दे पर वोट मांगेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सोच प्रधानमंत्री से मिलती है. उनसे दिल का हमारा रिश्ता है. एक पिता की तरह मेरा साथ दिया है.

'मुख्यमंत्री अफसरों के इशारे पर करते हैं काम'
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक के दौरान नीतीश कुमार और जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग बांटो और राज करो की राजनीति करते हैं, लेकिन हम इन सबसे अलग हटकर विचारधारा के मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री अफसरों के इशारे पर काम करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल जेडीयू और नीतीश कुमार को करने की जरूरत है हमें नहीं, क्योंकि हमारे दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बसे हुए हैं. चिराग पासवान ने यहां तक कह दिया कि जेडीयू उम्मीदवारों को दिया गया एक भी वोट भविष्य में बिहार के लोगों को अपनी अगली पीढ़ी के लिए पलायन पर मजबूर करेगा.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर हो रही बयानबाजी के बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर से सीएम नीतीश पर सिसासी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमारे दिल में बसे हुए हैं. लिहाजा पीएम मोदी की तस्वीर इस्तेमाल करने की जरूरत जेडीयू और नीतीश कुमार को है. हमें नहीं.

दरअसल, जब से लोजपा एनडीए से बाहर हुई है तब से अब तक पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर बयानबाजी हो रही है. बीजेपी और जेडीयू नेताओं का कहना है कि चुनाव प्रचार में पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल वही कर सकता है, जो एनडीए का हिस्सा है. इसे लेकर अब चिराग पासवान ने सीधे तौरे पर नीतीश कुमार पर सियासी हमला बोला है.

'हमारी सोच प्रधानमंत्री से मिलती है'
पार्टी नेताओं के साथ बैठक में चिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का मुद्दा चुनाव में छाया रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं बिहारी हूं और मुझे बिहारी होने पर गर्व है. उन्होंने अपने उम्मीदवारों को साफ नसीहत देते हुए कहा कि लोजपा प्रत्याशी इस बार विधानसभा चुनाव में जनता से जाति धर्म पर नहीं बल्कि सिर्फ 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के मुद्दे पर वोट मांगेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सोच प्रधानमंत्री से मिलती है. उनसे दिल का हमारा रिश्ता है. एक पिता की तरह मेरा साथ दिया है.

'मुख्यमंत्री अफसरों के इशारे पर करते हैं काम'
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक के दौरान नीतीश कुमार और जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग बांटो और राज करो की राजनीति करते हैं, लेकिन हम इन सबसे अलग हटकर विचारधारा के मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री अफसरों के इशारे पर काम करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल जेडीयू और नीतीश कुमार को करने की जरूरत है हमें नहीं, क्योंकि हमारे दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बसे हुए हैं. चिराग पासवान ने यहां तक कह दिया कि जेडीयू उम्मीदवारों को दिया गया एक भी वोट भविष्य में बिहार के लोगों को अपनी अगली पीढ़ी के लिए पलायन पर मजबूर करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.