ETV Bharat / state

मंत्री विनोद सिंह के निधन पर राजनीतिक दलों ने जताया दुख, LJP बोली- राजनीति के थे चमकता हुआ सितारा

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 1:22 PM IST

मंत्री विनोद सिंह को पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पटना के एम्‍स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उन्‍हें ब्रेन हैमरेज हो गया था. इसके बाद उन्‍हें दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया.

LJP नेता
LJP नेता

पटना: बिहार सरकार के मंत्री विनोद सिंह का निधन हो गया है. विनोद सिंह बीते दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उनको पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार की अहले सुबह उनका निधन हो गया. उनके निधन पर बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है.

बीते 28 जून को हुए थे कोरोना संक्रमित
मंत्री विनोद सिंह नीतीश कैबिनेट में मंत्री थे. वे सीएम के करीबी में से एक माने जाते थे. दिवंगत मंत्री बीते 28 जून को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्होंने खुद को कटिहार जिला स्थित विनायक होटल में खुद को आइसोलेट कर लिया था. लेकिन इसी दौरान बीते 16 अगस्त को पहली बार उनको ब्रेन हेमरेज हुआ. इसके बाद उनको तत्काल पटना के रुबन अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां से पटना एम्स और उसके बाद एयर एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एयर एंबुवलेंस से मंत्री को इलाज के दिल्ली ले जाते स्वास्थ्य कर्मी (फाइल फोटो)
एयर एंबुवलेंस से मंत्री को इलाज के दिल्ली ले जाते स्वास्थ्य कर्मी (फाइल फोटो)

बता दें कि बीमारी के कारण इस बार के विधानसभा चुनाव में मंत्री विनोद सिंह की जगह उनकी पत्नी को चुनाव का टिकट दिया गया है. विनोद सिंह के निधन के बाद राजनीतिक जगत के साथ-साथ उनके चाहने वाले लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लोजपा ने व्यक्त किया शोक
मंत्री विनोद कुमार सिंह के निधन पर लोजपा के प्रवक्ता संजय पासवान और लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने शोक व्यक्त किया. लोजपा नेता संजय पासवान ने कहा कि विनोद सिंह सामाजिक नेता थे. मंत्री के निधन से बिहार की राजनीति का एक चमकता सितारा अस्त हो गया. वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में लोजपा परिवार दिवंगत मंत्री के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है.

पटना: बिहार सरकार के मंत्री विनोद सिंह का निधन हो गया है. विनोद सिंह बीते दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उनको पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार की अहले सुबह उनका निधन हो गया. उनके निधन पर बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है.

बीते 28 जून को हुए थे कोरोना संक्रमित
मंत्री विनोद सिंह नीतीश कैबिनेट में मंत्री थे. वे सीएम के करीबी में से एक माने जाते थे. दिवंगत मंत्री बीते 28 जून को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्होंने खुद को कटिहार जिला स्थित विनायक होटल में खुद को आइसोलेट कर लिया था. लेकिन इसी दौरान बीते 16 अगस्त को पहली बार उनको ब्रेन हेमरेज हुआ. इसके बाद उनको तत्काल पटना के रुबन अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां से पटना एम्स और उसके बाद एयर एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एयर एंबुवलेंस से मंत्री को इलाज के दिल्ली ले जाते स्वास्थ्य कर्मी (फाइल फोटो)
एयर एंबुवलेंस से मंत्री को इलाज के दिल्ली ले जाते स्वास्थ्य कर्मी (फाइल फोटो)

बता दें कि बीमारी के कारण इस बार के विधानसभा चुनाव में मंत्री विनोद सिंह की जगह उनकी पत्नी को चुनाव का टिकट दिया गया है. विनोद सिंह के निधन के बाद राजनीतिक जगत के साथ-साथ उनके चाहने वाले लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लोजपा ने व्यक्त किया शोक
मंत्री विनोद कुमार सिंह के निधन पर लोजपा के प्रवक्ता संजय पासवान और लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने शोक व्यक्त किया. लोजपा नेता संजय पासवान ने कहा कि विनोद सिंह सामाजिक नेता थे. मंत्री के निधन से बिहार की राजनीति का एक चमकता सितारा अस्त हो गया. वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में लोजपा परिवार दिवंगत मंत्री के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.