पटना: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर 72वें गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर क्रांतिकारियों पर लिखी एक पुस्तक का विमोचन किया गया. जिसमें लोजपा के मटिहानी से इकलौते विधायक राज कुमार सिंह भी शामिल हुए. राजकुमार सिंह के मंत्री अशोक चौधरी से मिलने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अशोक चौधरी से हुई मुलाकात को लेकर माना जा रहा है कि लोजपा के विधायक राजकुमार सिंह जल्द ही जदयू में शामिल होने वाले हैं.
जदयू से नजदीकियों को लेकर राजकुमार सिंह से मीडिया ने जब सवाल पूछा तो उन्होंने राजनीतिक मायने निकालने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि 'अशोक चौधरी के आवास पर पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें हमें भी न्योता भेजा गया था. इस नाते कार्यक्रम में शामिल होने आया था'
मुलाकात के निकाले जा रहे राजनीतिक मायने
विधायक ने जेडीयू में शामल होने या लोजपा छोड़ने के संबंध में कुछ भी नहीं कहा, लेकिन इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.
'लोजपा विधायक राजकुमार सिंह अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर आए हुए थे. हमारी और उनकी पुरानी दोस्ती भी रही है. पहले भी हमारी मुलाकात हो चुकी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में हम दोनों एक साथ पढ़ाई करते थे.' - अशोक चौधरी, मंत्री
ये भी पढ़ेंः 'आजादी पत्र' से लालू को मिलेगी जेल से आजादी? परिवार ने शुरू की मुहिम
बता दें कि 2 दिन पहले जदयू ने बसपा के इकलौते विधायक जमा खा को पार्टी में शामिल कराया है. सोमवार को लोजपा के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह का जदयू मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.