पटना: बिहार में एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान है. लोक जनशक्ति पार्टी ने भाजपा और जदयू की मुश्किलें बढ़ा रखी है. एलजेपी 143 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. लेकिन इस पर अंतिम फैसला चिराग पासवान करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लोजपा को लेकर भाजपा और जदयू नेता धर्म संकट की स्थिति में है. लोक जनशक्ति पार्टी ने सम्मानजनक समझौते के लिए भाजपा और जदयू पर दबाव बना रखा है. पार्टी नेताओं का कहना है कि सम्मानजनक समझौता नहीं होने की स्थिति में अलग राह अख्तियार कर सकते हैं.
143 सीटों चुनाव लड़ने को तैयार
लोजपा प्रवक्ता और संसदीय बोर्ड के सदस्य संजय पासवान ने कहा है कि लोजपा सम्मानजनक समझौता चाहती है. अगर सम्मानजनक समझौता नहीं होगा. तो हम अलग रास्ते पर चलने को मजबूर होंगे. संजय पासवान ने कहा है कि हम 143 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं. युवाओं के बीच चिराग पासवान लोकप्रिय है. 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' यात्रा के तहत हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष में बिहार का दौरा किया है और युवाओं का व्यापक समर्थन ही हमारी पार्टी को हासिल हुआ है.