पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भगवान और अल्लाह सद्बुद्धि देने की दुआ की मांग को लेकर हाईकोर्ट मजार पर एलजेपी के कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान लोजपा के कार्यकर्ताओं ने अल्लाह से दुआ मांगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर बिहार की मुख्यमंत्री के कुर्सी पर नहीं बैठना चाहिए.
लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने पटना के हाईकोर्ट मजार पर चादर पोशी की और कहा कि नैतिकता की बात करने वाले नीतीश कुमार में जरा भी नैतिकता है, तो भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता को बिहार की कमान संभालने का मौका दें.
चुनाव में लोजपा की करारी हार
बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा को करारी हार मिलने के बाद लोजपा नेताओं में बेचैनी देखने को मिल रही है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान चुनाव के वक्त और पूर्व में भी लगातार बिहार सरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रहे. यहां तक कि उन्होंने कह दिया था कि लोजपा और भाजपा की सरकार बनेगी तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सात निश्चय शराबबंदी और बाढ़ की समीक्षा कर उन्हें जेल भी भिजवाने का काम करेंगे.