पटना: झारखंड में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर एलजेपी नेता राजू तिवारी ने कहा है कि झारखंड में हमारी पार्टी भी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि वहां पर हमारा संगठन काफी मजबूत है. इसके लिए हमने कुछ खास सीटों को चिन्हित किया है, जहां से पार्टी उम्मीदवार खड़ा करेगी.
चिराग पासवान करेंगे झारखंड दौरा
एलजेपी नेता राजू तिवारी ने कहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सब कुछ तय हो गया था. उन्होंने बताया कि आने वाले दो-चार दिनों में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान झारखंड का दौरा करेंगे. इसके बाद से ये तो साफ हो गया है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए में शामिल पार्टियों में अलग-अलग चुनाव लड़ने का होड़ शुरू हो गया है.
LJP का संगठन झारखंड में मजबूत
एलजेपी नेता ने कहा है कि पार्टी का संगठन झारखंड में मजबूत है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि झारखंड के मुख्यमंत्री अपने ही गठबंधन के साथी से आगामी विधानसभा चुनाव में कैसे निपटेंगे.
-
बिहार में NRC की मांग पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- प्रदेश में घुसपैठ के लिए NDA जिम्मेदार https://t.co/0uz8aJwjZt
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार में NRC की मांग पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- प्रदेश में घुसपैठ के लिए NDA जिम्मेदार https://t.co/0uz8aJwjZt
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019बिहार में NRC की मांग पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- प्रदेश में घुसपैठ के लिए NDA जिम्मेदार https://t.co/0uz8aJwjZt
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019
वार-पलटवार का दौर जारी
फिलहाल नीतीश कुमार ने झारखंड में जाकर रघुवर सरकार की नीति की आलोचना की है. इसे लेकर बिहार बीजेपी के नेता ने भी सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. अब इस पर एलजेपी क्या रूख अपनाती है, यह देखने वाली बात होगी. ंे