पटना: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज से बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं की शुरुआत से पालीगंज विधानसभा से करने जा रहे हैं. चुनावी सभा की शुरुआत करने से पहले उन्होंने विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. सबसे पहले अपनी माता को विजन डॉक्यूमेंट समर्पित किया. फिर अपने स्वर्गीय पिता रामविलास पासवान की तस्वीर के सामने समर्पित किया.
मां से लिया आशीर्वाद
उनकी माता ने उन्हें दही-चीनी खिला कर जीतने का आशीर्वाद दिया. एक तरफ जहां नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत बड़े नेता हवाई यात्रा से चुनावी सभा में जा रहे हैं. वहीं चिराग पासवान ने निर्णय लिया कि जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे. जिस वजह से चिराग पासवान ने लोजपा की रथ से जाने का निर्णय लिया है.
बिहार में हर साल बाढ़
चिराग पासवान ने चुनावी सभा में जाने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में हर साल बाढ़ आती है. लेकिन कोई योजना नहीं बनाई गई है. जबकि बिहार में कैनाल बनाकर उपाय किया जा सकता है. जहां पानी नहीं है, वहां पहुंचाया जा सकता है.
नीतीश कुमार पर किया हमला
चिराग ने नीतीश पर बोला हमला बोलते हुए कहा कि मेरे पिता ने राशन के लिए लगातार काम किया. बिहार सरकार से लाभार्थियों के नाम पर मांगते रहे. लेकिन बिहार सरकार ने नहीं दिया. लॉकडाउन के दौरान बिहार में सभी लोगों तक राशन केंद्र ने पहुंचाया है. नीतीश कुमार आज इसे अपनी उपलब्धि बताते हैं.
टूरिज्म में है संभावनाएं
चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश के विशेष राज्य के मांग के साथ मैं खड़ा हूं. लेकिन संसाधन बढ़ाने के लिए क्या किया, ये भी बताएं. बिहार में सिंगल विंडो सिस्टम आजतक लागू नहीं हुआ. उद्योग लगाने वाले को जमीन तक नहीं मिलती है. फिर कैसे बिहार में उद्योग लगेंगे. बिहार में टूरिज्म की बड़ी संभावनाएं हैं. सीतामढ़ी के मंदिर को क्यों नहीं भव्य बनाया जा सकता.
नीतीश कुमार नहीं देते जवाब
जब भी इन बातों को नीतीश के सामने रखा कोई जबाब नहीं दिया गया. चिराग ने कहा कि वो नीतीश कुमार को लगातार फोन करते थे. पर कोई जबाब नहीं मिला. नीतीश कुमार कब सड़क मार्ग से निकले पता नहीं है. नीतीश कुमार जब बाहर जाते हैं तो, गंदगी ढक दी जाती है. चिराग पासवान ने सात निश्चय में भ्रष्टाचार की बात कही है. जहां भ्रष्टाचार हुआ, उसे मेडल बनाकर नीतीश घूम रहे हैं और दुबारा सत्ता पाना चाहते हैं.
युवा नहीं हैं बेवकूफ
चिराग पासवान ने मीडिया के जरिए जनता से पूछा कि एक भी बिहारी बता दें जो कहें कि 7 निश्चय में भ्रष्टाचार नहीं हुआ. आज फिर 7 निश्चय पार्ट 2 लाने की बात कह रहे हैं. इंजीनियर मुख्य्मंत्री के रहते आज पुल टूट रहे हैं. नीतीश कुमार को उड़न खटोला छोड़ना चाहिए. नीतीश कुमार कहते हैं कि आज के युवा जानते नहीं है. नीतीश कुमार युवाओं को बेवकूफ समझना बन्द करें.
6 साल में मिलती है डिग्री
बिहार में डिग्री 6 साल में क्यों मिलती है. जबाब दें नीतीश. जानते हैं जब डिग्री मिलेगी फिर नौकरी मांगेगा. नीतीश सोचते हैं कि डिग्री रहेगा ही नहीं फिर नौकरी कौन मांगेगा. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में प्रतिव्यक्ति आय बढ़ाना होगा, बिहार में सिर्फ एक जाति है और वो गरीबी है. नीतीश कुमार अपराध पर अपनी जिम्मेदारी क्यों नहीं लेते. बक्सर से लेकर हर जगह अपराध हो रहा है. गृह मंत्री होने के नाते जवाब क्यों नहीं देते.
बिहार की अस्मिता की लड़ाई
बिहारी हमारा सम्मान है. लेकिन इसे गाली बना दिया है. आज बाहर में बिहार के नाम से गाली देते हैं. नीतीश कुमार को कुछ दिखता ही नहीं है. मेरी लड़ाई बिहार की अस्मिता की लड़ाई की है. बिहार के खोए सम्मान को वापस लाना मेरा उद्देश्य है. मंत्री विनोद सिंह को इलाज के लिए दिल्ली क्यों जाना पड़ा. रघुवंश बाबू को दिल्ली में इलाज के लिए क्यों जाना पड़ा. ये सारी व्यवस्था बिहार में क्यों नहीं हो सकती थी.
सस्ते दरों पर मिलेगा घर
नीतीश कुमार सिर्फ विकास की बाते करते हैं, हकीकत नहीं है. बिहार में नारी सशक्तिकरण के लिए क्या किया. बिहार के प्रखंड स्तर के थाना में महिला थानेदार क्यों नहीं है. बिहार में हमारी योजना रोजगार देने की है. बिहार में बंगला योजना लागू की जाएगी. इसके तहत सस्ते दरों पर घर दिया जाएगा. किन्नर समाज को उत्थान किया जायेगा. मुन्ना किन्नर को हथुआ से टिकट दिया. पत्रकारों को सस्ते दरों पर घर दिया जाएगा. हर बुद्धिजीवी लोगों को घर दिया जायेगा.
लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह खराब
आज बिहार में 100 नम्बर काम नहीं करता. नीतीश राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह खराब है. सब कुछ अधिकारी के जिम्मे छोड़ दिया गया है. हमारी सरकार बनेगी तो अधिकारी को जवाबदेह बनाया जएगा. सभी आधिकारी से जवाब मांगा जाएगा कि क्या विकास किया. रामविलास पासवान इस घर में दिया जलाने चले थे. जहां अंधेरा है. मैं पिता के उस सपने को पूरा करूंगा.