ETV Bharat / state

LJP ने कहा- JDU की अकेले चुनाव लड़ने की नहीं है हैसियत - लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान

लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर हिम्मत है तो जदयू अकेले चुनाव लड़कर दिखा दे. अकेले चुनाव लड़ेंगे तो उनकी हैसियत पता चल जाएगी.

patna
patna
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 12:32 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक हैं. एक तरफ जहां महागठबंधन में फूट देखने को मिल रही है, वहीं एनडीए के सहयोगी दल लोजपा और जदयू के बीच तल्खियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधा. इसपर लोजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि जदयू की अकेले चुनाव लड़ने की हैसियत नहीं है.

निर्णय लेने के लिए सक्षम हैं चिराग
लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू के इस बयान पर उन्हें आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि सुनील कुमार पिंटू को लोजपा की जगह अपनी और अपने पार्टी की चिंता करनी चाहिए. अशरफ अंसारी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लोजपा के निर्णय लेने के लिए सक्षम हैं.

लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी

'अकेले चुनाव लड़के दिखाए जदयू'
अशरफ अंसारी ने जदयू सांसद को इतना तक कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा से वह सांसद बने हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सुनील कुमार पिंटू को लोजपा के लिए दिए गए नसीहत को खुद पर आजमाना चाहिए. लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर हिम्मत है तो जदयू अकेले चुनाव लड़के दिख दे. उन्होंने कहा कि अकेले चुनाव लड़ेंगे तो उनकी हैसियत पता चल जाएगी.

'गठबंधन में नहीं पड़ेगा फर्क'
बता दें कि जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के 143 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद उन्हें चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा कि लोजपा लोजपा 143 सीटों पर चुनाव लड़ी तो वह जीरो पर आउट हो जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि लोजपा के अलग होने से जदयू और भाजपा के गठबंधन में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक हैं. एक तरफ जहां महागठबंधन में फूट देखने को मिल रही है, वहीं एनडीए के सहयोगी दल लोजपा और जदयू के बीच तल्खियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधा. इसपर लोजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि जदयू की अकेले चुनाव लड़ने की हैसियत नहीं है.

निर्णय लेने के लिए सक्षम हैं चिराग
लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू के इस बयान पर उन्हें आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि सुनील कुमार पिंटू को लोजपा की जगह अपनी और अपने पार्टी की चिंता करनी चाहिए. अशरफ अंसारी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लोजपा के निर्णय लेने के लिए सक्षम हैं.

लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी

'अकेले चुनाव लड़के दिखाए जदयू'
अशरफ अंसारी ने जदयू सांसद को इतना तक कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा से वह सांसद बने हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सुनील कुमार पिंटू को लोजपा के लिए दिए गए नसीहत को खुद पर आजमाना चाहिए. लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर हिम्मत है तो जदयू अकेले चुनाव लड़के दिख दे. उन्होंने कहा कि अकेले चुनाव लड़ेंगे तो उनकी हैसियत पता चल जाएगी.

'गठबंधन में नहीं पड़ेगा फर्क'
बता दें कि जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के 143 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद उन्हें चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा कि लोजपा लोजपा 143 सीटों पर चुनाव लड़ी तो वह जीरो पर आउट हो जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि लोजपा के अलग होने से जदयू और भाजपा के गठबंधन में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.