पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान आगामी 28 अक्टूबर को मतदान होना है. ऐसे मे सभी राजनीतिक दलों के लोग प्रचार को लेकर पुरा दमखम दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. एलजेपी की ओर से मसौढ़ी विधानसभा में आरजेडी और जेडीयू के बीच त्रिकोणीण मुकाबला बनाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही एलजेपी के उम्मीदवार ने मसौढ़ी विधानसभा में डेढ लाख वोट से जितने का दावा किया है.
मसौढ़ी विधानसभा से एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी परशुराम पासवान ने कहा कि जो भी दल लोजपा को वोटकटवा पार्टी कह रहा है. वो हमारे दिवगंत नेता रामविलास पासवान को अपमानित कर रहा है. उन्हें आगामी दस नवंबर को पता चल जायेगा कि उनकी अपनी क्या हैसीयत है.
'सीएम नीतीश के खिलाफ लोगों में गुस्सा'
एलजेपी प्रत्याशी परशुराम पासवान ने कहा कि पार्टी का जो 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' विजन है. उसकों युवाओं का अपार समर्थन मिल रहा है. आज हर गांव मे नितीश कुमार के खिलाफ गुस्सा है. राशन, बेरोजगारी, आवास योजना के अलावा सात निश्चय के सवाल पर हर पंचायतों मे लोगो का गुस्सा दिख रहा है और यह गुस्सा वोट की चोट से जनता देगी.