ETV Bharat / state

LJP का नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप, 'किसी के इशारे पर ले चुके हैं पप्पू यादव की हत्या की सुपारी'

पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार पर निशाना साध रही हैं. इस बीच लोजपा प्रवक्ता चंदन सिंह ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश ने पप्पू यादव की हत्या की सुपारी ली है और वह उन्हें कोरोना पॉजिटिव करवा के उन्हें मारना चाहते हैं.

author img

By

Published : May 12, 2021, 4:21 PM IST

लोजपा प्रवक्ता चंदन सिंह
लोजपा प्रवक्ता चंदन सिंह

पटनाः जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में अब लोजपा भी बिहार सरकार के खिलाफ खड़ी हो गई है. लोजपा के प्रवक्ता चंदन सिंह ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किसी के इशारे पर पप्पू यादव की हत्या की सुपारी ले चुके हैं. पप्पू यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है. लेकिन नीतीश सरकार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव करवा कर उनकी हत्या करवाने का साजिश रच रही है.

प्रवक्ता चंदन सिंह ने ये भी कहा कि अगर ऐसा हुआ तो नीतीश कुमार का पॉलिटिकल करियर बर्बाद हो जाएगा. लोक जनशक्ति पार्टी पप्पू यादव के साथ खड़ी है और नीतीश सरकार का विरोध करती है और करती रहेगी.

बयान देते हुए लोजपा प्रवक्ता चंदन सिंह

चंदन सिंह ने कहा- ऑक्सीजन और रेमेडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के साथ खड़े होकर नीतीश कुमार ने पप्पू यादव को जेल भेजने का काम किया है.

'पप्पू यादव की लोकप्रियता को देखते हुए राज्य सरकार ने उन्हें जेल भिजवाने का काम किया है. वह कौन से लोग हैं जो ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे थे, वह कौन सा डॉक्टर है जो रेमेडिसिविर दवा की ब्लैक मार्केटिंग कर रहा था और पप्पू यादव उनका पोल खोलना चाह रहे थे. ऐसे में राज्य सरकार ने उन्हें बचाने के लिए पप्पू यादव को जेल भेजना ज्यादा उचित समझा'- चंदन सिंह, लोजपा प्रवक्ता

ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट से पप्पू यादव को झटका, कोर्ट ने जल्द सुनवाई करने से किया इंकार

पप्पू यादव पर हो रहा अत्याचार
लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार सरकार और नीतीश कुमार पप्पू यादव पर अत्याचार पर अत्याचार कर रही है. जो व्यक्ति पांच बार पार्लियामेंट का सदस्य रह चुका है, वह इस कोरोना महामारी के समय में जनसेवा कर रहा है. उनको नीतीश सरकार फंसाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- जज के आगे हाथ जोड़ कर पप्पू यादव की गुहार- "सीरियस ऑपरेशन हुआ है, जेल नहीं अस्पताल भेजिये"

जेल में मैं भूख हड़ताल पर- पप्पू यादव
बता दें कि लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में मंगलवार को पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया था. अब 32 साल पुराने एक मामले में जाप प्रमुख को मधेपुरा कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेज दिया है. जहां पप्पू यादव भूख हड़ताल पर हैं. उन्होंने ट्वीट करके खुद इसकी जानकरी दी है. ट्वीट में उन्होंने कहा है कि वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं. यहां न पानी है, न वाशरूम है.

बता दें कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद बिहार में सभी विपक्षी दल इसकी निंदा कर रहे रहे हैं. साथ ही पार्टी के सहयोगी दल भी कोरोना काल में इस गिरफ्तारी को सही नहीं नहीं मान रहे हैं.

पटनाः जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में अब लोजपा भी बिहार सरकार के खिलाफ खड़ी हो गई है. लोजपा के प्रवक्ता चंदन सिंह ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किसी के इशारे पर पप्पू यादव की हत्या की सुपारी ले चुके हैं. पप्पू यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है. लेकिन नीतीश सरकार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव करवा कर उनकी हत्या करवाने का साजिश रच रही है.

प्रवक्ता चंदन सिंह ने ये भी कहा कि अगर ऐसा हुआ तो नीतीश कुमार का पॉलिटिकल करियर बर्बाद हो जाएगा. लोक जनशक्ति पार्टी पप्पू यादव के साथ खड़ी है और नीतीश सरकार का विरोध करती है और करती रहेगी.

बयान देते हुए लोजपा प्रवक्ता चंदन सिंह

चंदन सिंह ने कहा- ऑक्सीजन और रेमेडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के साथ खड़े होकर नीतीश कुमार ने पप्पू यादव को जेल भेजने का काम किया है.

'पप्पू यादव की लोकप्रियता को देखते हुए राज्य सरकार ने उन्हें जेल भिजवाने का काम किया है. वह कौन से लोग हैं जो ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे थे, वह कौन सा डॉक्टर है जो रेमेडिसिविर दवा की ब्लैक मार्केटिंग कर रहा था और पप्पू यादव उनका पोल खोलना चाह रहे थे. ऐसे में राज्य सरकार ने उन्हें बचाने के लिए पप्पू यादव को जेल भेजना ज्यादा उचित समझा'- चंदन सिंह, लोजपा प्रवक्ता

ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट से पप्पू यादव को झटका, कोर्ट ने जल्द सुनवाई करने से किया इंकार

पप्पू यादव पर हो रहा अत्याचार
लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार सरकार और नीतीश कुमार पप्पू यादव पर अत्याचार पर अत्याचार कर रही है. जो व्यक्ति पांच बार पार्लियामेंट का सदस्य रह चुका है, वह इस कोरोना महामारी के समय में जनसेवा कर रहा है. उनको नीतीश सरकार फंसाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- जज के आगे हाथ जोड़ कर पप्पू यादव की गुहार- "सीरियस ऑपरेशन हुआ है, जेल नहीं अस्पताल भेजिये"

जेल में मैं भूख हड़ताल पर- पप्पू यादव
बता दें कि लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में मंगलवार को पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया था. अब 32 साल पुराने एक मामले में जाप प्रमुख को मधेपुरा कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेज दिया है. जहां पप्पू यादव भूख हड़ताल पर हैं. उन्होंने ट्वीट करके खुद इसकी जानकरी दी है. ट्वीट में उन्होंने कहा है कि वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं. यहां न पानी है, न वाशरूम है.

बता दें कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद बिहार में सभी विपक्षी दल इसकी निंदा कर रहे रहे हैं. साथ ही पार्टी के सहयोगी दल भी कोरोना काल में इस गिरफ्तारी को सही नहीं नहीं मान रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.