ETV Bharat / state

पाटलिपुत्र कॉलोनी इलाके में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, सड़क से सीवरेज तक बदहाल

पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) में 2017 में शामिल होने के बावजूद राजधानी के वीआईपी इलाकों में शामिल पाटलिपुत्र कॉलोनी के लोग आज मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं. बारिश के दौरान इलाके में जलजमाव की स्थायी समस्या बरकरार है. वहीं, इलाके की गलियों की सड़कों की मरम्मती नहीं हो रही है.

पाटलिपुत्र कॉलोनी इलाके में मूलभूत सुविधाओं का अभाव
पाटलिपुत्र कॉलोनी इलाके में मूलभूत सुविधाओं का अभाव
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 10:32 AM IST

पटना: राजधानी पटना में पॉश कॉलोनियों में शुमार पाटलिपुत्र कॉलोनी (Patliputra Colony) की स्थिति आज बदहाल है. करीब 10 हजार की आबादी वाले इलाके में लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. इलाके की दर्जन भर सड़कें टूटी-फूटी स्थिति में हैं. वहीं, बरसात में इलाके में जलजमाव की समस्या है. बारिश के बाद हफ्तों तक इलाके से जल निकासी नहीं हो पाती है. लोगों की शिकायत है कि पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) में शामिल होने के बाद भी इस कॉलोनी की समस्या जस की तस है.

ये भी पढ़ें : यात्रिगण कृपया ध्यान दें: कैंसिल हैं ये ट्रेनें, इनके बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

ईटीवी भारत की टीम पाटलिपुत्र कॉलोनी में हालात का जायजा लेने पहुंची. वहां पर लोगों ने बताया कि इलाके में गंदगी है. सड़कों की हालत खस्ता है. वहीं, क्षेत्र के एक बड़े मैदान पर भारी अतिक्रमण होने के साथ-साथ कूड़े-कचरे से पटा हुआ है. जिससे आसपास के इलाकों में रहना दुभर हो गया है. लोगों ने बताया कि कुछ दिन मानसून बारिश की बारिश से इलाके में हफ्ते भर पानी जमा रहा गया था. सैकड़ों घरों में पानी घुस गया था. लोगों कि मानें तो नगर निगम के क्षेत्र में 2017 को आने के बाद भी इस इलाके का विकास सही से नहीं हो पाया है.

देखें वीडियो

सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि लगातार बारिश से जलजमाव की समस्या बरकार है. इससे निजात दिलाने को लेकर भी पटना नगर निगम लापरवाह है. सफाई कर्मियों ने क्षेत्र में सप्लाई पाइप को तहस-नहस कर दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलोग टैक्स देते हैं लेकिन हमें आधारभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यही स्थिति रही तो आगे से टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे.

'कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा इलाके में लोगों में मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है. क्षेत्र में समस्या को लेकर से नगर निगम और अधिकारियों को कई बार शिकायत की. लेकिन निगम प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है.' - राजेंद्र नारायण सिंह, सचिव, पाटलिपुत्र कोऑपरेटिव सोसाइटी

इसे भी पढ़ें : पटना: नेशनल हेल्थ मिनिस्ट्री के नोडल ऑफिसर के घर 12 लाख की चोरी

पटना: राजधानी पटना में पॉश कॉलोनियों में शुमार पाटलिपुत्र कॉलोनी (Patliputra Colony) की स्थिति आज बदहाल है. करीब 10 हजार की आबादी वाले इलाके में लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. इलाके की दर्जन भर सड़कें टूटी-फूटी स्थिति में हैं. वहीं, बरसात में इलाके में जलजमाव की समस्या है. बारिश के बाद हफ्तों तक इलाके से जल निकासी नहीं हो पाती है. लोगों की शिकायत है कि पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) में शामिल होने के बाद भी इस कॉलोनी की समस्या जस की तस है.

ये भी पढ़ें : यात्रिगण कृपया ध्यान दें: कैंसिल हैं ये ट्रेनें, इनके बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

ईटीवी भारत की टीम पाटलिपुत्र कॉलोनी में हालात का जायजा लेने पहुंची. वहां पर लोगों ने बताया कि इलाके में गंदगी है. सड़कों की हालत खस्ता है. वहीं, क्षेत्र के एक बड़े मैदान पर भारी अतिक्रमण होने के साथ-साथ कूड़े-कचरे से पटा हुआ है. जिससे आसपास के इलाकों में रहना दुभर हो गया है. लोगों ने बताया कि कुछ दिन मानसून बारिश की बारिश से इलाके में हफ्ते भर पानी जमा रहा गया था. सैकड़ों घरों में पानी घुस गया था. लोगों कि मानें तो नगर निगम के क्षेत्र में 2017 को आने के बाद भी इस इलाके का विकास सही से नहीं हो पाया है.

देखें वीडियो

सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि लगातार बारिश से जलजमाव की समस्या बरकार है. इससे निजात दिलाने को लेकर भी पटना नगर निगम लापरवाह है. सफाई कर्मियों ने क्षेत्र में सप्लाई पाइप को तहस-नहस कर दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलोग टैक्स देते हैं लेकिन हमें आधारभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यही स्थिति रही तो आगे से टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे.

'कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा इलाके में लोगों में मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है. क्षेत्र में समस्या को लेकर से नगर निगम और अधिकारियों को कई बार शिकायत की. लेकिन निगम प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है.' - राजेंद्र नारायण सिंह, सचिव, पाटलिपुत्र कोऑपरेटिव सोसाइटी

इसे भी पढ़ें : पटना: नेशनल हेल्थ मिनिस्ट्री के नोडल ऑफिसर के घर 12 लाख की चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.