पटना: बिहार विधानसभा का 2020-21 का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. राज्यपाल फागू चौहान अपना अभिभाषण देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ-साथ तमाम मंत्री विधानसभा पहुंच चुके हैं.
LIVE UDATE
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे विधानसभा
- विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने उर्दू में किया अभिभाषण
- राबड़ी देवी ने नीतीश को गुलदस्ता देकर किया स्वागत
- सभापति हारून रशीद ने सीएम नीतीश का किया स्वागत
- सभापति कक्ष में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
- राबड़ी देवी भी पहुंची सभापति कक्ष
- तेजस्वी यादव पहुंचे विधानसभा
- मंत्री नंदकिशोर यादव, मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे विधानसभा
- बजट सत्र के दौरान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद
- विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का जोरदार हंगामा
- आरजेडी ने बेरोजगारी और एनआरसी को लेकर बिहार विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन
- विधानसभा में विपक्ष की नारेबाजी
- बीजेपी के सदस्यों ने जय श्रीराम का लगाया नारा
- विपक्षी सदस्य पहुंचे वेल में
अपने अभिभाषण में बोले राज्यपाल फागू चौहान:-
- बिहार में न्याय के साथ विकास पर हम काम कर रहे हैं.
- शराबबंदी कानून को लेकर सरकार तेजी से काम कर रही है.
- आम लोगों को उनका न्याय मिले इसके तहत 6, 18, 158 मामलों का निपटारा किया गया.
- भ्रष्टाचार को लेकर हमारी सरकार ने काम किया है .
- अब तक लाखों की संपत्ति जब्त की गयी है.
- मानसून के बदलते माहौल के कारण बिहार में बाढ़ की हातल बन जाती है.
- 2019 में पूरे बिहार में जल स्तर में गिरावट आयी है.
- जलवायू परिवर्तन पर पूरे बिहार के सभी लोगों के साथ बैठक की गयी.
- 24 हजार 524 करोड की योजना जल जीवन हरियली कार्यक्रम में जोड़ा गयाा है.
- मानव श्रृखंला बनाकर पर्यावरण के प्रति बिहार ने अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर किया है.
- सात निश्चय के तहत सरकार काम कर रही है.
- महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है.
- पूरे राज्य में बिजली की व्यवस्था को दे दी गयी है.
- राज्य में कृषि कार्य के लिए लगातार काम किया जा रहा है.
- राज्य में छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड चल रहा है.
- हर जिले में आईटीआई राज्य में महिला आईटीआई, राज्य में 11 मेडिकल कॉलेज की स्थापना का कम चल रहा है.
- शौचालय का निर्माण भी तेजी से चल रहा है.
- राज्य के बजट का आकार बढ़ा है.
- 2019 में राज्य का कुल घाटा 16 हजार करोड़ है.
- राज्य में मानव संसाधन का पूरा उपयोग हो उसपर हम काम कर रहे हैं.
- शिक्षा के विकास के लिए 19 हजार को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित 15 हजार 256 विद्यालय में संसाधन बढाया गया है.
- गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हमारी प्राथमिकता है.
- वर्ग 9 और वर्ग 10 के लिए स्मार्ट क्लास बनाया जा रहा है.
- बिहार में 5756 पंचायत के विद्यालय को उत्क्रमित कर वर्ग 9 की पढाई शुरू की गयी है.