ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव से पहले पटना में शराब बरामद, मतदाताओं को बांटने के लिए ले जाई जा रही थी महंगी शराब - ईटीवी भारत न्यूज

छपरा में शराब से इतने लोगों की मौत के बाद पटना में (Liquor seized in Patna) नगर निकाय चुनाव से पहले मतदाताओं को बांटने के लिए ले जाई जा रही शराब की खेप को पुलिस ने बरामद किया है.अवैध शराब की खेप खपाने की जुगत में जुटे एक गैस के एजेंट के पास से महंगे ब्रांड के अंग्रेजी शराब की खेप को पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने पकड़ा है. फिलहाल पुलिस शराब मंगाने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में शराब के साथ गिरफ्तार
पटना में शराब के साथ गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 11:08 PM IST

पटना : नगर निकाय चुनाव (municipal elections) से पहले राजधानी पटना में पुलिस ने शराब की खेप बरामद (Police recovered consignment of liquor in Patna) किया है. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान बैंक कॉलोनी से बाइक पर महंगी अंग्रेजी ब्रांड की शराब के खेप को बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने शराब की खेप बैग में भरकर एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक लोहानीपुर इलाके का रहने वाला है. वह हिंदुस्तान गैस एजेंसी में वेंडर का काम किया करता है.

ये भी पढ़ें : बिहार नगर निकाय चुनाव की वोटिंग कल, 6194826 मतदाता करेंगे 11127 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला

पत्रकार नगर थाना क्षेत्र युवक गिरफ्तार: एक तरफ बिहार में जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है. वहीं दूसरी तरफ पटना में चल रहे नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी और उनके समर्थक शराब बांट रहे हैं. पत्रकार नगर की पुलिस ने शराब से भरे बैग के साथ युवक धर दबोचा है. वह चुनाव में शराब की खेप को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने उसे रिसीव करने के लिए भेजा था. इसके एवज में उसे 500 रु मिलने वाले थे. हालांकि शराब के खेप लेने आने वाले व्यक्ति के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उसे अवैध अंग्रेजी ब्रांड की महंगी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.

"नगर निकाय के दूसरे फेज के चुनाव से पहले ही वह अपने इलाके में सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी मोड़ से अपने आगे और पीठ पर एक एक पिट्ठू बैग टांग कर गुजर रहे एक बाइक सवार पर उन्हें शक हुआ और जब खदेड़ कर बाइक सवार को पकड़ा. उसके दोनों पिट्ठू बैग से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की गई है.फिलहाल पुलिस शराब मंगाने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई है."- अनिल कुमार, एसआई, पत्रकार नगर थाना

पटना : नगर निकाय चुनाव (municipal elections) से पहले राजधानी पटना में पुलिस ने शराब की खेप बरामद (Police recovered consignment of liquor in Patna) किया है. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान बैंक कॉलोनी से बाइक पर महंगी अंग्रेजी ब्रांड की शराब के खेप को बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने शराब की खेप बैग में भरकर एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक लोहानीपुर इलाके का रहने वाला है. वह हिंदुस्तान गैस एजेंसी में वेंडर का काम किया करता है.

ये भी पढ़ें : बिहार नगर निकाय चुनाव की वोटिंग कल, 6194826 मतदाता करेंगे 11127 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला

पत्रकार नगर थाना क्षेत्र युवक गिरफ्तार: एक तरफ बिहार में जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है. वहीं दूसरी तरफ पटना में चल रहे नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी और उनके समर्थक शराब बांट रहे हैं. पत्रकार नगर की पुलिस ने शराब से भरे बैग के साथ युवक धर दबोचा है. वह चुनाव में शराब की खेप को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने उसे रिसीव करने के लिए भेजा था. इसके एवज में उसे 500 रु मिलने वाले थे. हालांकि शराब के खेप लेने आने वाले व्यक्ति के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उसे अवैध अंग्रेजी ब्रांड की महंगी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.

"नगर निकाय के दूसरे फेज के चुनाव से पहले ही वह अपने इलाके में सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी मोड़ से अपने आगे और पीठ पर एक एक पिट्ठू बैग टांग कर गुजर रहे एक बाइक सवार पर उन्हें शक हुआ और जब खदेड़ कर बाइक सवार को पकड़ा. उसके दोनों पिट्ठू बैग से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की गई है.फिलहाल पुलिस शराब मंगाने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई है."- अनिल कुमार, एसआई, पत्रकार नगर थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.