पटना: राजधानी के बिक्रम थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक तेल टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. बता दें कि प्रदेश में इन दिनों शराब पीने और बेचने दोनों पर प्रतिबंध है. इसके बाद भी बिहार पुलिस के नाक नीचे शराब तस्करी का खेल जारी है.
वाहन जांच के दौरान शराब जब्त
बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि NH 139 पर वाहन जांच के दौरान शराब माफिया पुलिस को देखकर टैंकर को सड़क पर छोड़ फरार हो गए. इसके बाद पुलिस शक के आधार पर टैंकर की जांच की तो, यूपी नंबर के ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई.
जांच में जुटी पुलिस
पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय ने बताया की गुप्त सूचना मिलने पर बिक्रम पुलिस को वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया. सूचना के बाद बिक्रम थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ पटना की तरफ जा रहे सभी वाहनों की जांच शुरू की. इसके बाद एक टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. वहीं, ट्रक की जांच के दौरान पुलिस ने 3516 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है. उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी और टैंकर चालक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.