पटना: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. आलम यह है कि शराब तस्कर (Alcohol Smuggler) पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अवैध शराब की तस्करी धड़ल्ले से कर रहें हैं. वहीं, राजधानी पटना में पुलिस ने एक ट्रक से विदेशी शराब (Liquor Seized) की बड़ी खेप पकड़ी है. तस्कर अंग्रेजी शराब को नारियल के बीच छिपा कर ले जा रहे थे.
यह भी पढ़ें - बिहार में पूर्ण शराबबंदी फेल! नहीं लागू हो पा रहा है कानून
ताजा मामला जिले के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के पास की है. यहां पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया है. तस्कर नारियल की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने शराब सहित ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है.
पुलिस गिरफ्तार चालक की निशानदेही पर शराब के बड़े कारोबारी तक पहुंचने के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, पुलिस का दावा है कि शराब के बड़े कारोबारी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.
बात दें कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करवाने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों के उत्पाद न्यायालय द्वारा शराब तस्करों के मामले में कड़ी सजा सुनाई जा रही है. इसके बावजूद तस्करी के मामलों में कमी नहीं हो रही है.
बता दें कि अप्रैल 2016 में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से अब तक बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां, मुकदमे और शराब जब्ती की कार्रवाई हुई. इस कानून के तहत शुरुआत में घर में शराब पाये जाने पर सभी वयस्कों की गिरफ्तारी और घर को सील करने और वाहन में शराब मिलने पर वाहन जब्ती और गिरफ्तारी के कड़े प्रावधान है.
यह भी पढ़ें -
कर रहे थे 'शराब पार्टी' पहुंच गए जेल, मुखिया के पास से हथियार भी मिले
नवादा: अकबरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब के साथ 3 गिरफ्तार