पटना: बिहार में एक बार फिर से मानसून की रफ्तार सुस्त पर गई है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 21 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश के साथ व्रजपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार के कई इलाकों में ठनका का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी: मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मानसून ट्रफ रेखा इस समय अमृतसर, करनाल, मेरठ, लखनऊ, सबौर से होते हुए नगालैंड तक प्रभावी है. इसी वजह से आज प्रदेश के दक्षिण और उत्तर क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 17 व 18 अगस्त को जमुई, बांका, कैमूर, रोहतास, किशनगंज जिले में भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
पटना में बारिश की संभावना नहीं: मौसम विभाग के माने तो आज पटना में आज बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं मंगलवार को पटना में पूरे दिन मौसम शुष्क बना रहा. इस दौरान उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया.
शेखपुरा में दर्ज किया गया सर्वाधिक तापमान: 24 घंटे में प्रदेश में शेखपुरा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रहा. बिहार में मानसून एक बार फिर से सुस्त पड़ गया है और प्रदेश में अब तक 30% तक कम बारिश दर्ज की गई है. हालांकि अगस्त महीने में कम बारिश का आंकड़ा तेजी से घटा है. जुलाई महीने में कम बारिश का प्रतिशत 48 तक चला गया था.
प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अनुमान: प्रदेश में अब तक 637.7 मिलीमीटर बारिश होनी थी 445.4 मिलीमीटर बारिश अब तक हुई है, जो सामान्य से 192.3 मिलीमीटर कम है. मौसम विभाग के अनुसार आज सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, खगड़िया, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, बांका, मधेपुरा और जमुई जिले में बारिश का पूर्वानुमान है.