ETV Bharat / state

Patna News: LGBT समुदाय के सदस्यों ने वैलेंटाइन डे पर पेश किया कार्यक्रम, बोले- प्यार किसी को किसी से भी हो सकता है

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 3:26 PM IST

LGBT समुदाय के लोगों को समाज आजतक स्वीकार नहीं कर पाया है. कहीं ना कहीं वे आज भी खुदको उपेक्षित महसूस करते हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने दर्द और मांग को एलजीबीटी समुदाय के सदस्यों ने बेहद खूबसूरत अंदाज में पेश किया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Valentine Day 2023
Valentine Day 2023
LGBT समुदाय का पटना में कार्यक्रम

पटना: एलजीबीटी कम्युनिटी (Lesbian, gay, bisexual, and transgender community) अपनी अलग दुनिया में रहती है. इस कम्युनिटी का कहना है कि हमें हमारी दुनिया में रहने दो. 14 फरवरी को राजधानी में इस कम्युनिटी के कई सदस्य एकत्र हुए और उन्होंने खुलकर यह बातें कहीं. सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि हम अलग हैं. समाज हमें भी स्वीकार करे.

पढ़ें-Valentine's Day 2023 : ..तो क्या हुआ आंख से नहीं दिखता.. देखना तो दिल को है.. सौरवजीत-करिश्मा की LOVE STORY खास है

वैलेंटाइन डे पर एकत्र हुए एलजीबीटी समुदाय के मेंबर: दरअसल राजधानी में मंगलवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर एलजीबीटी कम्युनिटी के सदस्य एकत्र हुए थे इनमें बिहार के विभिन्न शहरों के साथ ही देश के दूसरे राज्य के सदस्य भी शामिल हुए. इस मौके पर इन सदस्यों ने कई तरह की एक्टिविटी पेश कर खुलकर जीवन जीने का संदेश दिया. एक सामान्य मनुष्य की वेशभूषा से अलग इन सदस्यों ने अलग तरह की वेशभूषा को अपनाया हुआ था.

'हमारी अपनी दुनिया है': एलजीबीटी कम्युनिटी के इन सदस्यों का कहना था कि यह अपनी दुनिया में रहना चाहते हैं. इनकी अपनी अलग भावनाएं हैं और दुनिया वाले भी उन भावनाओं को समझें. मुजफ्फरपुर से आए एलजीबीटी कम्युनिटी के कौशिक कहते हैं कि वैलेंटाइन डे से बेहतर क्या होगा? इसलिए हम लोगों ने इस दिन को सेलिब्रेट करने और अपनी भावनाओं से सभी को अवगत कराने के लिए चुना है.

"हम लोग प्यार को सेलिब्रेट करना चाहते हैं. हमारा यह मानना है कि जिससे प्यार करना है करो, जैसे करना है वैसे प्यार करो. हमको समाज के साथ नहीं रहना है. हमें जिसके साथ रहना है हम उसके बारे में सोचेंगे."- कौशिक, मेम्बर, एलजीबीटी

"वैलेंटाइन डे वेस्टर्न कल्चर है. प्यार बेसिकली एक फीलिंग है. प्यार किसी से भी हो सकता है उनको बांधना नहीं चाहिए. अगर आप किसी को हील कर रहे हैं तो हीलिंग टाइप सबका अलग अलग होता है. हम लोग अलग हैं, यह बात कभी पता चली ही नहीं. बचपन से ही हम लोग ऐसे ही रहे हैं. हां स्कूल में कभी-कभी जरूर पुलिंग होती थी लेकिन यह फील नहीं कराया गया कि हम लोग अलग हैं हमारे लिए यही नॉर्मल है."- विवान, मेम्बर, एलजीबीटी

इस आयोजन में एलजीबीटी के मेंबर्स ने कई तरह के परफॉर्मेंस भी दिए. सारे परफॉर्मेंस का उद्देश्य समाज को मैसेज देने था कि वे जैसे हैं उन्हें समाज उसी रूप में स्वीकार करे. उनका यह कहना था कि यह हमारी अपनी दुनिया है और इस दुनिया में ही हमें रहने दिया जाए. वही इस प्रोग्राम के ऑर्गनाइजर वीर कहते हैं कि इस प्रोग्राम को आयोजित करने का उद्देश्य है कि प्यार करने का हक हर किसी को है.

"प्यार, प्यार होता है. प्यार में समानता होनी चाहिए, चाहे वह जो हो या फिर जैसे भी हो. हम लोग बहुत सारी चीजों से जूझ रहे हैं. आज से 2 -3 साल पहले तक इंटर कास्ट मैरिज करना बहुत बड़ी बात होती थी. हमारे समाज में समलैंगिकता बहुत पहले से भी है. ऐसे आयोजन हमेशा नहीं होते हैं लेकिन जब भी एलजीबीटी कम्युनिटी हमारे साथ जुड़ती है तो हम लोग ऐसे प्रोग्राम करते हैं."- वीर, प्रोग्राम ऑर्गनाइजर

LGBT समुदाय का पटना में कार्यक्रम

पटना: एलजीबीटी कम्युनिटी (Lesbian, gay, bisexual, and transgender community) अपनी अलग दुनिया में रहती है. इस कम्युनिटी का कहना है कि हमें हमारी दुनिया में रहने दो. 14 फरवरी को राजधानी में इस कम्युनिटी के कई सदस्य एकत्र हुए और उन्होंने खुलकर यह बातें कहीं. सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि हम अलग हैं. समाज हमें भी स्वीकार करे.

पढ़ें-Valentine's Day 2023 : ..तो क्या हुआ आंख से नहीं दिखता.. देखना तो दिल को है.. सौरवजीत-करिश्मा की LOVE STORY खास है

वैलेंटाइन डे पर एकत्र हुए एलजीबीटी समुदाय के मेंबर: दरअसल राजधानी में मंगलवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर एलजीबीटी कम्युनिटी के सदस्य एकत्र हुए थे इनमें बिहार के विभिन्न शहरों के साथ ही देश के दूसरे राज्य के सदस्य भी शामिल हुए. इस मौके पर इन सदस्यों ने कई तरह की एक्टिविटी पेश कर खुलकर जीवन जीने का संदेश दिया. एक सामान्य मनुष्य की वेशभूषा से अलग इन सदस्यों ने अलग तरह की वेशभूषा को अपनाया हुआ था.

'हमारी अपनी दुनिया है': एलजीबीटी कम्युनिटी के इन सदस्यों का कहना था कि यह अपनी दुनिया में रहना चाहते हैं. इनकी अपनी अलग भावनाएं हैं और दुनिया वाले भी उन भावनाओं को समझें. मुजफ्फरपुर से आए एलजीबीटी कम्युनिटी के कौशिक कहते हैं कि वैलेंटाइन डे से बेहतर क्या होगा? इसलिए हम लोगों ने इस दिन को सेलिब्रेट करने और अपनी भावनाओं से सभी को अवगत कराने के लिए चुना है.

"हम लोग प्यार को सेलिब्रेट करना चाहते हैं. हमारा यह मानना है कि जिससे प्यार करना है करो, जैसे करना है वैसे प्यार करो. हमको समाज के साथ नहीं रहना है. हमें जिसके साथ रहना है हम उसके बारे में सोचेंगे."- कौशिक, मेम्बर, एलजीबीटी

"वैलेंटाइन डे वेस्टर्न कल्चर है. प्यार बेसिकली एक फीलिंग है. प्यार किसी से भी हो सकता है उनको बांधना नहीं चाहिए. अगर आप किसी को हील कर रहे हैं तो हीलिंग टाइप सबका अलग अलग होता है. हम लोग अलग हैं, यह बात कभी पता चली ही नहीं. बचपन से ही हम लोग ऐसे ही रहे हैं. हां स्कूल में कभी-कभी जरूर पुलिंग होती थी लेकिन यह फील नहीं कराया गया कि हम लोग अलग हैं हमारे लिए यही नॉर्मल है."- विवान, मेम्बर, एलजीबीटी

इस आयोजन में एलजीबीटी के मेंबर्स ने कई तरह के परफॉर्मेंस भी दिए. सारे परफॉर्मेंस का उद्देश्य समाज को मैसेज देने था कि वे जैसे हैं उन्हें समाज उसी रूप में स्वीकार करे. उनका यह कहना था कि यह हमारी अपनी दुनिया है और इस दुनिया में ही हमें रहने दिया जाए. वही इस प्रोग्राम के ऑर्गनाइजर वीर कहते हैं कि इस प्रोग्राम को आयोजित करने का उद्देश्य है कि प्यार करने का हक हर किसी को है.

"प्यार, प्यार होता है. प्यार में समानता होनी चाहिए, चाहे वह जो हो या फिर जैसे भी हो. हम लोग बहुत सारी चीजों से जूझ रहे हैं. आज से 2 -3 साल पहले तक इंटर कास्ट मैरिज करना बहुत बड़ी बात होती थी. हमारे समाज में समलैंगिकता बहुत पहले से भी है. ऐसे आयोजन हमेशा नहीं होते हैं लेकिन जब भी एलजीबीटी कम्युनिटी हमारे साथ जुड़ती है तो हम लोग ऐसे प्रोग्राम करते हैं."- वीर, प्रोग्राम ऑर्गनाइजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.