पटना: केंद्रीय जल आयोग (central water commission) के अनुसार गंडक नदी (Gandak River) का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 62 सेंटीमीटर ऊपर है. इस के जलस्तर में 44 सेंटीमीटर की कमी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: राहत की खबर: गंडक को छोड़कर सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे
खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर नीचे
इसके अलावा गंडक नदी के रेवा घाट (Reva Ghat) में जलस्तर खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर नीचे है. जिसमें 29 सेंटीमीटर की और कमी होने की संभावना है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार पुनपुन नदी (Punpun River), घाघरा नदी, बूढ़ी गंडक नदी, कमला बलान (Kamla Balan River) और कोसी नदी (Kosi River) का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से 1 मीटर से भी कम रह गया है.
जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना
पुनपुन नदी का जलस्तर श्रीपालपुर में खतरे के निशान से 91 सेंटीमीटर नीचे है. इसमें 9 सेंटीमीटर और वृद्धि होने की संभावना है. घाघरा नदी (Ghaghra River) का जलस्तर दरौली में खतरे के निशान से 41 सेंटीमीटर नीचे है. इसमें 5 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है. बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर रोसड़ा में 83 सेंटीमीटर नीचे है, तो वहीं लालबेगिया घाट (Lalbegia Ghat) में 58 सेंटीमीटर नीचे है.
ये भी पढ़ें: सुशील मोदी या संजय जायसवाल? किसे मिलेगी केंद्रीय कैबिनेट में जगह, सस्पेंस बरकरार
कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 49 सेंटीमीटर नीचे है. कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 67 सेंटीमीटर नीचे है. गंगा नदी का जलस्तर (Water Level of Ganga River) कई स्थानों पर तेजी से बढ़ रहा है.
राजधानी पटना के प्रमुख घाटों पर गंगा का जलस्तर कुछ इस प्रकार से है ---
गंगा के प्रमुख घाट | खतरे का निशान | आज का जलस्तर (मीटर में) |
दीघा घाट | 50.45 | 47.76 |
गांधीघाट | 48.60 | 45.6 |
हाथीदह | 41.76 | 40.19 |