ETV Bharat / state

Bihar Politics: तेजस्वी के आरोपों पर भाजपा का पलटवार, संजय मयूख ने बताया- क्यों कर रहे हैं सदन का वॉकआउट

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Bihar Budget Session ) चल रहा है. इस दौरान कई मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने का काम करती है. कई बार सदन के अंदर में भी विपक्षी सदस्यों द्वारा हंगामा किया जा रहा है और कई मुद्दे पर विपक्षी सदस्य सदन से वाकआउट में कर जाते हैं. इसको लेकर कल मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हम लोगों से डरते हैं. तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी के विधान पार्षद संजय मयूख ने पलटवार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 5:12 PM IST

संजय मयूख, बीजेपी के विधान पार्षद.

पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान भाजपा के वाकआउट पर मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि भाजपा के सदस्य हम लोगों से (Tejashwi said BJP members are afraid) डरते हैं. तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी के विधान पार्षद संजय मयूख ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सदस्य किसी से भी नहीं डरते हैं. बीजेपी के सदस्य जनता की समस्याओं को सदन में प्रमुखता से उठाते हैं लेकिन वर्तमान सरकार उस जवाब देने से डर रही है. यही कारण है कि सदन के अंदर हंगामा होता है और विपक्षी सदस्य वाक आउट करते हैं.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'राजद नेता और कार्यकर्ता कुछ भी कर सकते हैं, नीतीश सरकार ने दे रखी है खुली छूट'- BJP

सदन के अंदर तानाशाही रवैया: संजय मयूख ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह से दोनों सदनों में हो रहा है. समय आने पर जनता ऐसे शासन करने वाले को जवाब देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नियम के अनुसार सदन चले इसका पक्षधर रहे हैं. लेकिन सरकार सदन के अंदर तानाशाही रवैया अपना रही है. यही कारण है कि हम लोगों को विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार बिहार के विकास को लेकर धनराशि दे रही है लेकिन कई ऐसे विभाग है जहां पर उसे खर्च नहीं किया जा रहा है.

जनहित से जुड़े मुद्दे: सदन के अंदर इस मुद्दे पर हम लोग जवाब मांगते हैं, लेकिन विभाग से जो जवाब प्रस्तुत किया जाता है वह गलत आंकड़ा होता है. इस पर बात करना भी वाजिब है क्योंकि जनहित से जुड़े मुद्दे होते हैं और इस मुद्दे का जवाब अगर सरकार नहीं दे तो फिर सदन की कार्यवाही को किस लिए चलाया जाता है. इसलिए इन सब बातों को लेकर हम लोग विरोध करते हैं. हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार जन समस्याओं से जुड़े सवालों का जवाब नहीं देती है.

"भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नियम के अनुसार सदन चले इसका पक्षधर रहे हैं. लेकिन सरकार सदन के अंदर तानाशाही रवैया अपना रही है. यही कारण है कि हम लोगों को विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है"- संजय मयूख, विधान पार्षद, बीजेपी

संजय मयूख, बीजेपी के विधान पार्षद.

पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान भाजपा के वाकआउट पर मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि भाजपा के सदस्य हम लोगों से (Tejashwi said BJP members are afraid) डरते हैं. तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी के विधान पार्षद संजय मयूख ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सदस्य किसी से भी नहीं डरते हैं. बीजेपी के सदस्य जनता की समस्याओं को सदन में प्रमुखता से उठाते हैं लेकिन वर्तमान सरकार उस जवाब देने से डर रही है. यही कारण है कि सदन के अंदर हंगामा होता है और विपक्षी सदस्य वाक आउट करते हैं.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'राजद नेता और कार्यकर्ता कुछ भी कर सकते हैं, नीतीश सरकार ने दे रखी है खुली छूट'- BJP

सदन के अंदर तानाशाही रवैया: संजय मयूख ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह से दोनों सदनों में हो रहा है. समय आने पर जनता ऐसे शासन करने वाले को जवाब देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नियम के अनुसार सदन चले इसका पक्षधर रहे हैं. लेकिन सरकार सदन के अंदर तानाशाही रवैया अपना रही है. यही कारण है कि हम लोगों को विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार बिहार के विकास को लेकर धनराशि दे रही है लेकिन कई ऐसे विभाग है जहां पर उसे खर्च नहीं किया जा रहा है.

जनहित से जुड़े मुद्दे: सदन के अंदर इस मुद्दे पर हम लोग जवाब मांगते हैं, लेकिन विभाग से जो जवाब प्रस्तुत किया जाता है वह गलत आंकड़ा होता है. इस पर बात करना भी वाजिब है क्योंकि जनहित से जुड़े मुद्दे होते हैं और इस मुद्दे का जवाब अगर सरकार नहीं दे तो फिर सदन की कार्यवाही को किस लिए चलाया जाता है. इसलिए इन सब बातों को लेकर हम लोग विरोध करते हैं. हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार जन समस्याओं से जुड़े सवालों का जवाब नहीं देती है.

"भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नियम के अनुसार सदन चले इसका पक्षधर रहे हैं. लेकिन सरकार सदन के अंदर तानाशाही रवैया अपना रही है. यही कारण है कि हम लोगों को विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है"- संजय मयूख, विधान पार्षद, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.