पटनाः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत हो गयी है. ऐसे में आरजेडी ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी नेताओं ने स्पष्ट किया है कि सरकार से सदन में जनता के सवालों का जवाब मांगा जाएगा. इसके साथ ही सरकार से पंद्रह सालों का हिसाब भी मांगा जाएगा.
'राज्य में क्राइम का ग्राफ बढ़ा'
राष्ट्रीय जनता दल बजट सत्र में सरकार पर आक्रमक रहेगी. सड़क से सदन तक आरजेडी ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने बताया कि सदन के अंदर वह जनहित के मुद्दे उठाएंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की दुर्दशा कर दी है. उन्होंने राज्य को विकास से वंचित कर दिया है. इसके साथ ही क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है. सरकार को इन मुद्दों पर जवाब देना होगा.
एनपीआर और एनआरसी पर सरकार ले फैसला
पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. इसके अलावा नागरिकता संशोधन अधिनियम, एनपीआर और एनआरसी को लेकर भी हम सरकार से जवाब मांगेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार इन मुद्दों को लेकर जनता को बरगलाने का काम कर रही है. विजय प्रकाश ने कहा कि चुनाव में जनता अपने वोटों से सरकार को जवाब देगी.