ETV Bharat / state

पटना में वामदलों ने निकाला आक्रोश मार्च, सरकार से की महंगाई रोकने की मांग - left parties

पटना में वामदलों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) और खाद्य सामग्रियों की कीमतों को नियंत्रण को लेकर आक्रोश मार्च निकाला. वहीं, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

वामदल
वामदल
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 5:26 PM IST

पटना: देश में लगातार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) और खाद्यान्नों की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसके खिलाफ वामदलों (Left parties) ने पटना के बुद्धा स्मृति पार्क से लेकर डाक बंगला चौराहे तक आक्रोश मार्च निकाला. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से पेट्रोल डीजल और खाद्य सामग्रियों की कीमतों को नियंत्रण में करने की मांग की.

यह भी पढ़ें: महंगाई के खिलाफ वामदलों के खोला मोर्चा, 30 जून तक महंगाई विरोधी अभियान

महंगाई से आम जनता परेशान
सीपीआईएम (CPI-M) राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में आम जनता सबसे अधिक प्रभावित हुई है. सरकार उनकी समस्याओं को कम करने के बजाय और परेशान कर रही है. देश में लगातार पेट्रोल-डीजल और खाद्य सामग्रियों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे आम जनता काफी त्रस्त है. हमारी स्पष्ट मांग है कि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को वापस ले.

उन्होंने कहा कि आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं और खाद्य सामग्रियों की कीमतों को नियंत्रित करें. जो परिवार आयकर के दायरे से बाहर हैं, उन्हें सरकार हर महीने 7,500 रुपये भत्ता और 10 किलो मुफ्त अनाज उपलब्ध कराए.

यह भी पढ़ें: वामदल के दिग्ग्जों का एनडीए पर सियासी हमला, कहा-मोदी जी के अच्छे दिन गए, आने वाले हैं बुरे दिन

और तेज होगा आंदोलन
उन्होंने बताया कि वामदलों द्वारा 16 जून से महंगाई विरोधी अभियान चलाया जा रहा था. आज राज्यव्यापी प्रतिवाद के तहत सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो आगे आंदोलन और तेज होगा.

पटना: देश में लगातार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) और खाद्यान्नों की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसके खिलाफ वामदलों (Left parties) ने पटना के बुद्धा स्मृति पार्क से लेकर डाक बंगला चौराहे तक आक्रोश मार्च निकाला. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से पेट्रोल डीजल और खाद्य सामग्रियों की कीमतों को नियंत्रण में करने की मांग की.

यह भी पढ़ें: महंगाई के खिलाफ वामदलों के खोला मोर्चा, 30 जून तक महंगाई विरोधी अभियान

महंगाई से आम जनता परेशान
सीपीआईएम (CPI-M) राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में आम जनता सबसे अधिक प्रभावित हुई है. सरकार उनकी समस्याओं को कम करने के बजाय और परेशान कर रही है. देश में लगातार पेट्रोल-डीजल और खाद्य सामग्रियों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे आम जनता काफी त्रस्त है. हमारी स्पष्ट मांग है कि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को वापस ले.

उन्होंने कहा कि आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं और खाद्य सामग्रियों की कीमतों को नियंत्रित करें. जो परिवार आयकर के दायरे से बाहर हैं, उन्हें सरकार हर महीने 7,500 रुपये भत्ता और 10 किलो मुफ्त अनाज उपलब्ध कराए.

यह भी पढ़ें: वामदल के दिग्ग्जों का एनडीए पर सियासी हमला, कहा-मोदी जी के अच्छे दिन गए, आने वाले हैं बुरे दिन

और तेज होगा आंदोलन
उन्होंने बताया कि वामदलों द्वारा 16 जून से महंगाई विरोधी अभियान चलाया जा रहा था. आज राज्यव्यापी प्रतिवाद के तहत सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो आगे आंदोलन और तेज होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.