ETV Bharat / state

जल संसाधन मंत्री संजय झा बोले- चूहे और बिलार भी हैं बिहार में बाढ़ की वजह - जनसुनवाई कार्यक्रम

बिहार में बांध का कटाव चूहा और अन्य छोटे जानवरों के कारण होता है. यह बयान जल संसाधन मंत्री संजय झा का है. बता दें कि इससे पहले तत्कालीन जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने जब यह बात कही थी, तो विपक्ष में भारी बवाल मचा था.

संजय झा
संजय झा
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 8:59 PM IST

पटनाः बिहार में बांध में रिसाव का बड़ा कारण चूहा है. जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने पार्टी कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम (Public Hearing Program in JDU Office) के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही. संजय झा ने कहा कि कमला बलान बांध पर बड़े पैमाने पर मकई का डंठल रखा है. उसके कारण चूहा और छोटे जानवर अपना घर बना लेते हैं. मकई के डंठल के कारण इंजीनियर वहां जा भी नहीं पाते हैं. इसीलिए मकई के डंठल को हटाने का हमने निर्देश दिया है. जिससे लीकेज होने पर तुरंत उसकी मरम्मत की जा सके.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: बूढ़ी गंडक ने नरहर पकड़ी तटबंध का शुरू किया कटाव, कई घरों पर मंडराया खतरा

'बांध पर चूहा और अन्य छोटे जानवर अपना घर बना लेते हैं. उसके कारण भी रिसाव हो सकता है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता. कमला बलान बांध का जब मैं निरीक्षण कर रहा था, तो बड़े पैमाने पर मकई का डंठल वहां हमने देखा है. हालांकि उसे हटाने का निर्देश दिया है, लेकिन मकई के डंठल के कारण चूहा और छोटे जानवर यहां तक कि बिलार भी वहां रहते हैं. इन सब के कारण बांध में रिसाव भी हो सकता है. ऐसे में वहां इंजीनियर पहुंच नहीं पाते हैं. उसका मरम्मत तुरंत नहीं हो पाता है. जिससे बांध टूटता है. इसलिए हमने मकई के डंठल को हटाने का निर्देश दिया है जिससे रिसाव होने पर तुरंत मरम्मत किया जा सके.' -संजय झा, मंत्री, जल संसाधन विभाग

देखें वीडियो

बिहार के जल संसाधन मंत्री के रूप में ललन सिंह ने जब यह बयान दिया था कि चूहा के कारण बांध में रिसाव होता है. उसको लेकर उस समय काफी बवाल मचा था. विपक्ष ने जमकर हमला बोला था. अब संजय झा का इशारा भी उसी ओर है. संजय झा का एक तरह से यह भी कहना है कि लोग जिस प्रकार से मकई के डंठल और सामान रख देते हैं तो सरकार लाचार भी हो जाती है.

यह भी पढ़ें- न खाना बा... न पानी बा... न लकड़ी... जान बचा के बांध पर बस गईनी

पटनाः बिहार में बांध में रिसाव का बड़ा कारण चूहा है. जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने पार्टी कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम (Public Hearing Program in JDU Office) के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही. संजय झा ने कहा कि कमला बलान बांध पर बड़े पैमाने पर मकई का डंठल रखा है. उसके कारण चूहा और छोटे जानवर अपना घर बना लेते हैं. मकई के डंठल के कारण इंजीनियर वहां जा भी नहीं पाते हैं. इसीलिए मकई के डंठल को हटाने का हमने निर्देश दिया है. जिससे लीकेज होने पर तुरंत उसकी मरम्मत की जा सके.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: बूढ़ी गंडक ने नरहर पकड़ी तटबंध का शुरू किया कटाव, कई घरों पर मंडराया खतरा

'बांध पर चूहा और अन्य छोटे जानवर अपना घर बना लेते हैं. उसके कारण भी रिसाव हो सकता है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता. कमला बलान बांध का जब मैं निरीक्षण कर रहा था, तो बड़े पैमाने पर मकई का डंठल वहां हमने देखा है. हालांकि उसे हटाने का निर्देश दिया है, लेकिन मकई के डंठल के कारण चूहा और छोटे जानवर यहां तक कि बिलार भी वहां रहते हैं. इन सब के कारण बांध में रिसाव भी हो सकता है. ऐसे में वहां इंजीनियर पहुंच नहीं पाते हैं. उसका मरम्मत तुरंत नहीं हो पाता है. जिससे बांध टूटता है. इसलिए हमने मकई के डंठल को हटाने का निर्देश दिया है जिससे रिसाव होने पर तुरंत मरम्मत किया जा सके.' -संजय झा, मंत्री, जल संसाधन विभाग

देखें वीडियो

बिहार के जल संसाधन मंत्री के रूप में ललन सिंह ने जब यह बयान दिया था कि चूहा के कारण बांध में रिसाव होता है. उसको लेकर उस समय काफी बवाल मचा था. विपक्ष ने जमकर हमला बोला था. अब संजय झा का इशारा भी उसी ओर है. संजय झा का एक तरह से यह भी कहना है कि लोग जिस प्रकार से मकई के डंठल और सामान रख देते हैं तो सरकार लाचार भी हो जाती है.

यह भी पढ़ें- न खाना बा... न पानी बा... न लकड़ी... जान बचा के बांध पर बस गईनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.