पटना: एनडीए ने लोकसभा चुनाव के लिए भले ही सीटों का बंटवारा कर लिया हो. लेकिन उम्मीदवारों केनामों का ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में कई नेता टिकट कीआस लगाये बैठेहैं. आज नालंदा के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमारसे मिलकर टिकट की मांग की.
आज जेडीयू के सैकड़ों कार्यकर्ता सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे. एक अणे मार्ग पहुंचे नेताओं को आवास के अंदर एंट्री नहीं मिली. सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बाहर ही रोक दिया. टिकट कीआस में नेता काफी देर तक नीतीश कुमार के सरकारी आवास के पास बैठे रहे.
नए लोगों को मौका मिलनी चाहिए
नालंदा लोकसभासीट नीतीश कुमार का गढ़ माना जाता है. कौशलेंद्र कुमार जदयू कीटिकट से फिलहाल सांसद हैं.टिकट मांगने आए लोगों का कहना है कि पुराने सांसद भी ठीक हैं लेकिन नए लोगों को भी मौका मिलनीचाहिए. क्योंकि वह दो बार सांसद बन चुके हैं.अंतिम फैसला नीतीश कुमार को करना है इसलिए हम लोग नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बात कहने आए हैं.
किसको मिलेगा लाभ?
कुल मिलाकर कहें तो टिकट की आस में अभी कई नेता दरवाजा खटखटाने में लगे हैं. वैसे लाभ किसको मिलेगा यह कह पाना मुश्किल नजर आ रहा है.