ETV Bharat / state

टिकट की आस में कई नेता नालंदा से पहुंचे CM आवास - सुशील मोदी

जेडीयू के सैकड़ों कार्यकर्ता सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे. एक अणे मार्ग पहुंचे नेताओं को आवास के अंदर एंट्री नहीं मिली. सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बाहर ही रोक दिया.

घर के बाहर खड़े नेता.
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 4:29 PM IST

पटना: एनडीए ने लोकसभा चुनाव के लिए भले ही सीटों का बंटवारा कर लिया हो. लेकिन उम्मीदवारों केनामों का ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में कई नेता टिकट कीआस लगाये बैठेहैं. आज नालंदा के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमारसे मिलकर टिकट की मांग की.
आज जेडीयू के सैकड़ों कार्यकर्ता सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे. एक अणे मार्ग पहुंचे नेताओं को आवास के अंदर एंट्री नहीं मिली. सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बाहर ही रोक दिया. टिकट कीआस में नेता काफी देर तक नीतीश कुमार के सरकारी आवास के पास बैठे रहे.

संवाददाता अरविंद राठोर की रिपोर्ट.

नए लोगों को मौका मिलनी चाहिए

नालंदा लोकसभासीट नीतीश कुमार का गढ़ माना जाता है. कौशलेंद्र कुमार जदयू कीटिकट से फिलहाल सांसद हैं.टिकट मांगने आए लोगों का कहना है कि पुराने सांसद भी ठीक हैं लेकिन नए लोगों को भी मौका मिलनीचाहिए. क्योंकि वह दो बार सांसद बन चुके हैं.अंतिम फैसला नीतीश कुमार को करना है इसलिए हम लोग नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बात कहने आए हैं.

किसको मिलेगा लाभ?

कुल मिलाकर कहें तो टिकट की आस में अभी कई नेता दरवाजा खटखटाने में लगे हैं. वैसे लाभ किसको मिलेगा यह कह पाना मुश्किल नजर आ रहा है.

पटना: एनडीए ने लोकसभा चुनाव के लिए भले ही सीटों का बंटवारा कर लिया हो. लेकिन उम्मीदवारों केनामों का ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में कई नेता टिकट कीआस लगाये बैठेहैं. आज नालंदा के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमारसे मिलकर टिकट की मांग की.
आज जेडीयू के सैकड़ों कार्यकर्ता सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे. एक अणे मार्ग पहुंचे नेताओं को आवास के अंदर एंट्री नहीं मिली. सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बाहर ही रोक दिया. टिकट कीआस में नेता काफी देर तक नीतीश कुमार के सरकारी आवास के पास बैठे रहे.

संवाददाता अरविंद राठोर की रिपोर्ट.

नए लोगों को मौका मिलनी चाहिए

नालंदा लोकसभासीट नीतीश कुमार का गढ़ माना जाता है. कौशलेंद्र कुमार जदयू कीटिकट से फिलहाल सांसद हैं.टिकट मांगने आए लोगों का कहना है कि पुराने सांसद भी ठीक हैं लेकिन नए लोगों को भी मौका मिलनीचाहिए. क्योंकि वह दो बार सांसद बन चुके हैं.अंतिम फैसला नीतीश कुमार को करना है इसलिए हम लोग नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बात कहने आए हैं.

किसको मिलेगा लाभ?

कुल मिलाकर कहें तो टिकट की आस में अभी कई नेता दरवाजा खटखटाने में लगे हैं. वैसे लाभ किसको मिलेगा यह कह पाना मुश्किल नजर आ रहा है.

Intro:लोक सभा चुनाब में भले ही सीट का बंटबारा हो गया हो लेकिन उमिदबार का नाम का का घोषणा होने बाकी है ऐसे में हर कोई टिकट के आस लगाये बैठे है आज नालंदा के लोग cm से मिलकर अपने लिए टिकट मंगा....


Body:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा लोक सभा सीट से सैकड़ो कार्यकर्ता सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुचे। एक अणे मार्ग में पहुचे थे। पर उन्हें आवास के अंदर इंट्री नही मिली। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बाहर ही रोक दिया। टिकट के आस में काफी देर तक सरकारी आवास के पास बैठे रहे। हमा बता दे कि नालंदा लोस सीट नीतीश कुमार का गढ़ माना जाता है। सांसद कौशलेंद्र कुमार जदयू के टिकट से फिलहाल सांसद है।

टिकट मांगने आये लोग का कहना है कि पुराने सांसद भी ठीक हैं लेकिन नए लोगों को भी मौका मिलना चाहिए क्योंकि वह दो बार सांसद बन चुके हैं लेकिन अंतिम फैसला नीतीश कुमार को करना है इसलिए हम लोग नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बात कहने आए हैं।


Conclusion:भले ही कोलकाता टिकट की आस में दरवाजे दरवाजे भटक रहे हो लेकिन पार्टी आलाकमान बैठक करके टिकट देने के बाद कहते हैं अभी तक किसी के नाम को घोषणा किसी भी लोकसभा क्षेत्र के लिए नहीं हुआ है जब तक घोषणा नहीं होता है तब तक टिकटार्थियों की भीड़ ऐसे ही लगी रहेगी।।

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.