पटनाः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day ) के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय ( BJP OFFICE ) के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नेताओं ने योगासन किया. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ( Tarkishore Prasad ), केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ( Ravi Shankar Prasad ), प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित अन्य नेताओं ने योग किया. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी बखूबी पालन किया गया.
इसे भी पढ़ेंः 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: दुनियाभर में लगे आसन
घर पर योग...इस बार का थीम
बता दें कि योग दिवस का इस बार का थीम 'स्वस्थ रहें निरोग रहें, घर पर योग और परिवार के साथ योग' है. इसलिए कार्यक्रमों में न जाकर ज्यादातर लोग अपने घर पर ही विभिन्न योगासन कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद सुशील मोदी, मंत्री नितिन नवीन, भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर संजीव चौरसिया, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, मेयर सीता साहू समेत कई कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योग किया.
इसे भी पढ़ेंः योग यात्रा को हमें अनवरत आगे बढ़ाना है : प्रधानमंत्री
कोविड प्रोटोकॉल का किया जा रहा पालन
कोविड महामारी के बीच इस साल भी योग दिवस मनाया जा रहा है. कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए देशभर में जगह-जगह योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं इस बार डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी योग का संदेश दुनिया तक पहुंचाया जा रहा है. लोग अपने घरों में रहकर भी योग कर रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास
21 जून यानि की आज सातवां 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' 2021 (International Yoga Day 2021) मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत वर्ष 2015 में भारत में हुई थी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN Assembly) में इसका प्रस्ताव पेश किया था, जिसके बाद से विश्व में साल 2015 से 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' का आयोजन किया जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम (International Yoga Day 2021 Theme) 'स्वास्थ्य के लिए योगा' (Yoga for Well Being) है. इस वर्ष योग दिवस की थीम वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर रखी गई है.
21 जून को क्यों मनाया जाता है योग दिवस
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस संदर्भ में 11 दिसंबर को प्रस्ताव रख, 21 जून को 'योग दिवस' मनाने का फैसला लिया. इस दिन सूर्योदय सामान्य दिनों के मुकाबले जल्दी होता है और सूर्यास्त होने में अधिक समय लगता है. माना जाता है कि ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणयान हो जाता है, जिस कारण 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है.