पटना: पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने मसौढ़ी के चपौर पंचायत में मृत छात्रा के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि आरोपी फंटूश यादव को स्पीडी ट्रायल चलाकर 3 महीने के अंदर फांसी दिया जाए, ताकि एक दलित बेटी की आत्मा को शांति मिले.
हत्यारे को फांसी देने की मांगः सांसद रामकृपाल यादव ने पटना सीनियर एसपी से फोन पर बात कर शीघ्र ही छात्रा के हत्यारे फंटूश यादव पर स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी की सजा की मांग की है. इसके साथ ही हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर मांझी ने कहा है इस महागठबंधन की सरकार में सबसे ज्यादा दलित महादलित लोग परेशान हुए हैं, ऐसे में अब कैसे बेटी सड़कों पर चलेगी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.
'सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है, पटना जिले के आस-पास कोई ऐसा दिन नहीं जहां पर हत्या लूट छिनतई जैसी घटनाएं नहीं घट रही हों. दलित, किसान, छात्र, मजदूर, आम हो या खास हर दिन किसी न किसी की हत्या हो रही है. बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है'- रामकृपाल यादव, सांसद पाटलिपुत्रा
'बेटियां अब सुरक्षित नहीं हैं': सांसद रामकृपाल यादव और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर मांझी ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि बेटियां अब सुरक्षित नहीं हैं, स्थिति सड़कों पर चलने लायक नहीं रह गई है, क्योंकि सरेआम दरिंदे घूम रहे हैं और यहां तक की कोचिंग जाने के दौरान गोली मार दी जा रही है. बिहार में सुशासन के नाम पर शर्मनाक घटनाएं हो रही हैं.
ये भी पढ़ेंः
एकतरफा प्यार की सनक में सिरफिरे आशिक ने छात्रा को ठोका, एक साल से कर रहा था परेशान
पटना में कोचिंग जा रही छात्रा की हत्या, सरेराह मार दी गोली, मौके पर मौत