ETV Bharat / state

राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में धांधली करने वाले गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार, भाई धराया - leader of the gang absconded in patna

पटना पुलिस की रंगदारी सेल ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में धांधली करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की. हालांकि आरोपी तेज निकला और पुलिस के आने की भनक लगते ही घर के पीछे के रास्ते से फरार हो गया.

आरोपी
आरोपी
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 8:52 PM IST

पटना: पटना पुलिस (Patna Police) की रंगदारी सेल ने राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा (National level exam fraud) करने वाले गिरोह के सरगना अंशू सिंह के आनंदपुरी स्थित आवास पर दबिश दी. हालांकि पुलिस की दबिश की भनक लगने पर शातिर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया. छापेमारी करने गयी टीम ने आरोपी के भाई रितेश सिंह को गिरफ्तार किया है. वहां से फर्जी कागजातों से भरे एक बैग को भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- जगदानंद पर भड़के तेज प्रताप- 'हिटलर हो गए हैं, कुर्सी को बपौती समझते हैं'

परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाला अंशू 2017 में बीआईटी इंजीनियरिंग, एसआरएम इंजीनियरिंग, नीट पीजी एग्जाम में धांधली की थी. इसके बाद दिल्ली के दरियागंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. रविवार को हुई छापेमारी की कार्रवाई दिल्ली पुलिस की सूचना पर की गयी थी लेकिन शातिर अंशू सिंह भागने में सफल रहा.

ये भी पढ़ें- तो...RJD की राजनीति में 'जींस' से नहीं आ रही 'कृपा' !

सूत्रों की मानें तो फरार अंशु सिंह इंजीनियरिंग, मेडिकल, बैंकिंग के एग्जाम में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का सरगना है. पटना पुलिस की रंगदारी सेल और एसके पुरी पुलिस ने अंशू सिंह के आवास पर रेड की. हालांकि जिस समय पुलिस अंशू सिंह के घर की घेराबंदी करने में जुटी थी. तभी उसे इसकी भनक लग गयी और वह फरार हो गया. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो कई इंजीनियरिंग एग्जाम, बैंकिंग एग्जाम आदि के फर्जी कागजात मिले.

पटना: पटना पुलिस (Patna Police) की रंगदारी सेल ने राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा (National level exam fraud) करने वाले गिरोह के सरगना अंशू सिंह के आनंदपुरी स्थित आवास पर दबिश दी. हालांकि पुलिस की दबिश की भनक लगने पर शातिर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया. छापेमारी करने गयी टीम ने आरोपी के भाई रितेश सिंह को गिरफ्तार किया है. वहां से फर्जी कागजातों से भरे एक बैग को भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- जगदानंद पर भड़के तेज प्रताप- 'हिटलर हो गए हैं, कुर्सी को बपौती समझते हैं'

परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाला अंशू 2017 में बीआईटी इंजीनियरिंग, एसआरएम इंजीनियरिंग, नीट पीजी एग्जाम में धांधली की थी. इसके बाद दिल्ली के दरियागंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. रविवार को हुई छापेमारी की कार्रवाई दिल्ली पुलिस की सूचना पर की गयी थी लेकिन शातिर अंशू सिंह भागने में सफल रहा.

ये भी पढ़ें- तो...RJD की राजनीति में 'जींस' से नहीं आ रही 'कृपा' !

सूत्रों की मानें तो फरार अंशु सिंह इंजीनियरिंग, मेडिकल, बैंकिंग के एग्जाम में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का सरगना है. पटना पुलिस की रंगदारी सेल और एसके पुरी पुलिस ने अंशू सिंह के आवास पर रेड की. हालांकि जिस समय पुलिस अंशू सिंह के घर की घेराबंदी करने में जुटी थी. तभी उसे इसकी भनक लग गयी और वह फरार हो गया. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो कई इंजीनियरिंग एग्जाम, बैंकिंग एग्जाम आदि के फर्जी कागजात मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.