पटना : बिहार के अतिथि शिक्षक को कई जिलोंं में हटा दिया गया है. इसको लेकर बिहार में सियासत भी शुरू हो गयी है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा जो अतिथि शिक्षक 6 साल से पढ़ा रहे थे, आज सरकार उसे हटा रही है, उन्हें हटाना गलत है. सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जानबूझकर बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
''बिहार में जिस तरह से शिक्षक भर्ती किया गया, उसमें भारी घोटाला हुआ है. ये हम लोग शुरू से कहते आ रहे हैं. लेकिन सरकार सुन नहीं रही है. जानबूझकर घोटाला किया गया है. बिहार के छात्रों के साथ खिलवाड़ किया गया है. सरकार ने किस तरह बहाली की है, ये बिहार के युवा देख रहे हैं. पूरी तरह से बड़ा घोटाला इस भर्ती में हुआ है.''- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार
विजय सिन्हा ने लगाया चुनाव में फंडिंग का आरोप : नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि अपने चुनाव की फंडिंग के लिए बिहार में चाचा-भतीजा ऐसा कर रहे हैं. ये सभी लोग जानते हैं कि बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ जिस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है. समय आने पर बिहार के युवा इसका जवाब भी देंगे.
'पांच राज्यों में आएगी बीजेपी की सरकार' : उन्होंने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया. कहा कि देश के लोग नरेंद्र मोदी पर विश्वास करते हैं. जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाया है, हर एक राज्य के लिए काम किया है, निश्चित तौर पर इन पांच राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. लोगों को जो विश्वास है वह दिखेगा और लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं.
'वोटिंग के रुझानों से दिख रहा फिर आएगी बीजेपी' : यह बात पहले ही पता चल चुकी है कि जिस तरह से वोटिंग हुई है और जिस तरह लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को पूरी तरह से समर्थन दिया है, उससे स्पष्ट है कि इस बार भी इन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की ही जीत होगी. जिन राज्य में बीजेपी सत्ता में नहीं थी वहां फिर से हम लोग सत्ता में आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
- Vijay Sinha : 'राजद के लोग लोकतंत्र के हत्यारे हैं, तेजस्वी हड़बड़ी में हैं कि नीतीश डिरेल हों और वो खुद CM बन जाएं'
- विजय सिन्हा ने सत्ताधारी दल पर धमकी देने का लगाया आरोप, डिप्टी CM से की इस्तीफे की मांग
- 'जातीय सर्वे का समर्थन करते हैं लेकिन सरकार की मंशा ठीक नहीं, सदन में बहस कराएं', विजय सिन्हा की डिमांड
- 'Lalu Yadav पर सजा फिर से हो लागू..' सोनिया गांधी को जेल से फोन करने के बयान पर विजय सिन्हा का हमला