पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader Of Opposition Vijay Sinha) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार यात्रा (CM Nitish Kumar Bihar Yatra) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कल यानी 5 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकल रहे हैं. यह समस्या का समाधान करने की यात्रा नहीं है, बल्कि व्यवधान यात्रा है और यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विदाई यात्रा के रूप में तब्दील हो जाएगी. क्योंकि इस यात्रा के दौरान यह जनता से कुछ नहीं पूछेंगे. अपने वैसे प्रशासनिक अमला से घिरे हुए रहेंगे, जिन्होंने बिहार को बर्बाद करने का काम किया है. तो कहीं ना कहीं जनता सब कुछ देख रही है.
ये भी पढे़ं- बिहार यात्रा पर बोले विजय सिन्हा- 'प्रदेश को कैसे बर्बाद किया उसे अपनी आंखों से देखने जा रहे नीतीश'
'जनता सब कुछ देख रही है, कि किस तरह से यह जनता की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं. और अपने यात्रा का नाम समाधान यात्रा रख रहे हैं. निश्चित तौर पर इस यात्रा के बाद मुख्यमंत्री की विदाई तय हैं. और यह यात्रा उनकी विदाई यात्रा होगी.' - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
विजय सिन्हा ने CM नीतीश के बिहार यात्रा पर कसा तंज : नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार के बिहार यात्रा पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वो समाधान यात्रा पर नहीं जा रहे हैं बल्कि व्यवधान यात्रा पर निकलेंगे. गौरतलब है कि 5 जनवरी 2023 को सीएम नीतीश कुमार बगहा के दरुआबारी गांव से बिहार यात्रा की शुरूआत करेंगे. उनकी यात्रा की सूचना पर जिला प्रशासन गांव को आनन-फानन में साफ-सफाई में लगा है. जहां सड़क नहीं थीं, वहां पर इंटरलॉकिंग ईंटों को बिछाकर झटपट सड़क बनाया जा रहा है. गांव के कुओं, पोखरों और सरकारी भवनों का रंग-रोगन किया जा रहा है. पूरा प्रशासनिक अमला युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है.
विजय सिन्हा ने सुधाकर सिंह के बयान पर दी कड़ी प्रतिक्रिया : नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने राजद विधायक सुधाकर सिंह के बयान को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से खाएं. मुख्यमंत्री जी ने जिस तरह का बिहार को बर्बाद करने का काम किया है. निश्चित तौर पर उसी का यह परिणाम है, कि इस तरह की भाषा उनके बारे में लोग बोलते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर बिहार में फिर से जंगलराज लाए हैं. लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है. हत्याओं का दौर जारी है. ऐसे में अगर उनके गठबंधन के नेता इसको लेकर कुछ कह देते हैं, तो यह कौन सी बड़ी बात है?. हम मानते हैं कि राजनीति में इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. लेकिन जिस तरह की स्थिति उन्होंने बिहार में बना रखी है, उन्हीं के घटक दल के लोग उनके बारे में कुछ बोलते हैं तो वह कहीं से भी हमें नहीं लगता है कि गलत है. क्योंकि ऐसा माहौल बिहार में मुख्यमंत्री जी ने खुद बनाया है.
सुधाकर सिंह ने CM नीतीश कुमार पर कसा था तंज : गौरतलब है कि आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर आमर्दियत टिप्पणी की थी. दरअसल, एक साक्षत्कार के दौरान राजद विधायक व पूर्व कृषि मंत्री ने सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए शिखंडी और नाइट वॉचमैन जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद जेडीयू नेता और विधायक राजद विधायक सुधाकर सिंह पर कड़ी कार्रवाई की मांग लगातार कर रहे हैं. सुधाकर सिंह के बयान पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेन्द्र कुशवाहा ने भी तीखा पलटवार किया है.