पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी शिक्षक राजकिशोर पंडित के इकलौते पुत्र तुषार राज की निर्मम हत्या के बाद सोमवार की शाम बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा. इस शिष्टमंडल में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू , प्रवक्ता निखिल आनंद और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार शामिल थे. सभी लोगों ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
पुलिस की सुस्ती के कारण तुषार की हत्या: इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष नेता विजय सिन्हा ने कहा कि इस हत्या को लेकर हम सभी लोगों ने सदन में सरकार से जवाब मांगा है लेकिन जवाब नहीं दिया गया. जिस तरह से अपहरण के बाद बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई, वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं. आए दिन अपहरण, हत्या, लूट और बलात्कार की घटना हो रही है लेकिन सरकार का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि तुषार के पिता की शिकायत के बाद भी पुलिस ने सही समय पर कदम नहीं उठाया, जिस वजह से उसकी जान चली गई और उसे बचाया नहीं जा सका.
"यह घटना काफी दुखद है. बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. तुषार के परिवार ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है. घटना के तुरंत बाद पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत की लेकिन स्थानीय पुलिस एक्शन में नहीं दिखी. पुलिस की सुस्ती के कारण तुषार की जान बचाई नहीं जा सकी. फिलहाल परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की. इस सवाल को फिर से सदन में उठाने का काम किया जाएगा"- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष