ETV Bharat / state

'भीम संसद' पर गरमायी सियासत, विजय सिन्हा बोले- 'JDU का नहीं ये तो बिहार सरकार का कार्यक्रम' - Bhim Sansad

Vijay Sinha On JDU Bhim Sansad: बिहार की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है. बिहार विधानसभा के नेताप्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जेडीयू के भीम संसद कार्यक्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भीम संसद कार्यक्रम जेडीयू का नहीं बल्कि बिहार सरकार का है. इतना ही नहीं उन्होंने सीएम नीतीश और लालू यादव पर भी बड़ा हमला बोला है. पढ़ें पूरी खबर.

जदयू के भीम संसद कार्यक्रम पर नेता प्रतिपक्ष का तंज
जदयू के भीम संसद कार्यक्रम पर नेता प्रतिपक्ष का तंज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2023, 2:31 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जेडीयू के भीम संसद कार्यक्रम पर बोला हमला

पटना: जेडीयू ने रविवार को राजधानी पटना में भीम संसद कार्यक्रम का आयोजन कर दलित और महादलितों को साधने की कोशिश की है. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. पटना जंक्शन पर नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भीम संसद जदयू का नहीं बल्कि बिहार सरकार का कार्यक्रम है.

'बड़े और छोटे भाई ने बिहार को किया बर्बाद': नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार सरकार भीम संसद कार्यक्रम के तहत अपना पश्चाताप करेगी. विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में 33 साल तक बड़े भाई और छोटे भाई की सरकार चलती रही लेकिन आज तक डॉ भीमराव अंबेडकर के संतानों का उत्थान नहीं कर सकी. कहा कि आज जाकर भीम संसद कार्यक्रम कराने की नींद खुली है, लेकिन बिहार की जनता इनके बहकावे और छलावे में नहीं आएगी.

'बिहार पीछे जा रहा है': विजय सिन्हा ने कहा कि आज अंतिम पंक्ति में बैठने वाले व्यक्ति को अंतिम पंक्ति में बैठाने वाला कौन है, ये सब समझ रहे हैं. कहा कि बिहार बहुत आगे था, वो पीछे जा रहा है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? भ्रष्टाचारी और वंशवादी मानसिकता के लोगों से बिहार मुक्ति चाहता है. मुक्ति के लिए सबका साथ-सबका विकास का महामंत्र सबके घरों तक पहुंचेगा.

"भ्रष्टाचारी, अपराधी और वंशवादी के लोगों ने जब-जब बिहार में सत्ता संभाला, तब-तब बिहार पीछे गया है. ये बिहार की जनता को बताने की जरूरत नहीं है. बिहार दिन-प्रतिदिन पीछे जा रहा है, इस पर चर्चा क्यों नहीं हो रही है. एक जाति-धर्म पर राजनीति करने की जो मानसिकता है, इसका परिणाम बड़े भाई और छोटे भाई को भुगतना पड़ेगा." - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

पढ़ें: 'धिक्कार है ऐसे नकारे लोगों पर', बोले विजय सिन्हा- 'नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार'

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जेडीयू के भीम संसद कार्यक्रम पर बोला हमला

पटना: जेडीयू ने रविवार को राजधानी पटना में भीम संसद कार्यक्रम का आयोजन कर दलित और महादलितों को साधने की कोशिश की है. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. पटना जंक्शन पर नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भीम संसद जदयू का नहीं बल्कि बिहार सरकार का कार्यक्रम है.

'बड़े और छोटे भाई ने बिहार को किया बर्बाद': नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार सरकार भीम संसद कार्यक्रम के तहत अपना पश्चाताप करेगी. विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में 33 साल तक बड़े भाई और छोटे भाई की सरकार चलती रही लेकिन आज तक डॉ भीमराव अंबेडकर के संतानों का उत्थान नहीं कर सकी. कहा कि आज जाकर भीम संसद कार्यक्रम कराने की नींद खुली है, लेकिन बिहार की जनता इनके बहकावे और छलावे में नहीं आएगी.

'बिहार पीछे जा रहा है': विजय सिन्हा ने कहा कि आज अंतिम पंक्ति में बैठने वाले व्यक्ति को अंतिम पंक्ति में बैठाने वाला कौन है, ये सब समझ रहे हैं. कहा कि बिहार बहुत आगे था, वो पीछे जा रहा है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? भ्रष्टाचारी और वंशवादी मानसिकता के लोगों से बिहार मुक्ति चाहता है. मुक्ति के लिए सबका साथ-सबका विकास का महामंत्र सबके घरों तक पहुंचेगा.

"भ्रष्टाचारी, अपराधी और वंशवादी के लोगों ने जब-जब बिहार में सत्ता संभाला, तब-तब बिहार पीछे गया है. ये बिहार की जनता को बताने की जरूरत नहीं है. बिहार दिन-प्रतिदिन पीछे जा रहा है, इस पर चर्चा क्यों नहीं हो रही है. एक जाति-धर्म पर राजनीति करने की जो मानसिकता है, इसका परिणाम बड़े भाई और छोटे भाई को भुगतना पड़ेगा." - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

पढ़ें: 'धिक्कार है ऐसे नकारे लोगों पर', बोले विजय सिन्हा- 'नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.